Hindustan Zinc Share: वेदांता ग्रुप की सब्सिडरी हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में आज भी जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके शेयर 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज किए हैं, जबकि बीते कल 6 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ बंद हुए थे। इसके शेयरों में यह तेजी चांदी की कीमत रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने और वेदांता लिमिटेड की ओर से 5000 करोड़ रुपये की फंडरेजिंग की खबर के बाद आई है। वेदांता ने NSE और BSE को इसके बारे में जानकारी दी है। जिसके बाद से निवेशक की ओर से खरीददारी देखी गई।
फंडरेजिंग प्लान को वेदांता ने दी मंजूरी
अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली कंपनी वेदांता लिमिटेड ने अपने एक बयान में कहा कि उसने अनसिक्योर्ड, लिस्टेड, रेटेड, नॉन-कन्वर्टिबल और रिडीमेबल डिबेंचर्स जारी करने की मंजूरी दी है। ये डिबेंचर्स 5000 करोड़ रुपये तक के होंगे, जिनमें हर डिबेंचर की फेस वैल्यू 1 लाख रुपये होगी। ये डिबेंचर्स प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर एक या एक से अधिक सीरीज में जारी किए जाएंगे।
कंपनी ने इस डिबेंचर इश्यू के लिए एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज लिमिटेड को डिबेंचर ट्रस्टी नियुक्त किया है। इसके लिए 3 जून 2025 को वेदांता और एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज लिमिटेड के बीच एक डिबेंचर ट्रस्ट डीड पर साइन भी किए गए।
शेयरों में रोज आ रही तेजी
बता दें कि शुक्रवार को हिंदुस्तान जिंक के शेयर 501.60 रुपये के स्तर पर कामकाज के लिए ओपन हुए, जबकि बीते कल 491.60 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। पिछले 5 कारोबारी दिनों में इसने करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है, जबकि 1 महीने की अवधि में 21 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी हुई है। वहीं, 6 महीने की अवधि में 1.5 फीसदी का नुकसान हुआ है, जबकि 1 साल के दौरान निवेशकों को 27 फीसदी का झटका लगा है। पांच साल के दौरान स्टॉक ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि में शेयरों में 190 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint