प्रोडक्ट लॉन्च ने निवेशकों का ध्यान खींचा
आयुष वेलनेस के शेयरों में हालिया उछाल मुख्य रूप से नए प्रोडक्ट के विकास पर इसके फोकस के कारण है. एक एक्सचेंज फाइलिंग में, कंपनी ने कहा कि उसने ब्रेन फ्यूल कैप्सूल नामक एक नया हर्बल सप्लीमेंट लॉन्च किया है. यह प्रोडक्ट प्रसिद्ध हर्बल सामग्रियों का उपयोग करके याददाश्त, मानसिक स्पष्टता और मस्तिष्क की काम करने के सिस्टम में सुधार और मानसिक थकान को कम करने में मदद के लिए बनाया गया है.
यह नया प्रोडक्ट लॉन्च आयुष वेलनेस की हेल्थ सप्लीमेंट चैन में एक और प्रोडक्ट जोड़ रहा है, जिसमें स्लीप गमीज़ और ब्यूटी गमीज़ जैसे लोकप्रिय उत्पाद पहले से ही शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि यह लॉन्च भारत के बढ़ते न्यूट्रास्युटिकल बाज़ार का लाभ उठाने के उसके टारगेट का समर्थन करता है, जिसका मूल्य 1.5 लाख करोड़ (लगभग 18 अरब डॉलर) है और जो हर साल 15% से ज़्यादा की तेज़ गति से बढ़ रहा है.
आयुष वेलनेस लिमिटेड की मैनेजमेंट डायरेक्टर नवीना कुमार ने प्रोडक्ट लॉन्च करते हुए कहा कि असली तंदुरुस्ती शरीर के अंदर से शुरू होती है, और मस्तिष्क का स्वास्थ्य इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. उन्होंने बताया कि नए ब्रेन फ्यूल कैप्सूल आज की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक, व्यस्त और तनावपूर्ण जीवनशैली से होने वाली मानसिक थकान से निपटने में मदद के लिए लॉन्च किए जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इन कैप्सूल में हर्बल सामग्री का इस्तेमाल किया गया है जो समय के साथ मानसिक स्पष्टता को बेहतर बनाने में मदद करते हैं, और वो भी बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट के दुष्प्रभावों के.
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
यह स्मॉलकैप स्टॉक हाई पब्लिक होल्डिंग वाला स्टॉक है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, मार्च 2025 तक, कंपनी में 100 प्रतिशत की हिस्सेदारी पब्लिक के पास है. इसका मतलब यह है कि यह कंपनी पूरी तरह से पब्लिक शेयरहोल्डिंग वाली कंपनी है.
शेयर परफॉरमेंस
पिछले एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को 1288 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, तो पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 7000 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 247.10 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 16.80 रुपये का है.
Source: Economic Times