इस शेयर में मिल सकता है 75% तक मुनाफा! इसी साल हुई थी लिस्टिंग, मोतीलाल ओसवाल ने दी ‘Buy’ की सलाह

Laxmi Dental Shares: लक्ष्मी डेंटल के शेयरों में आज 14 जुलाई को 8% तक की तगड़ी तेजी देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को ‘Buy (खरीदें)’ की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 540 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसके शेयरों में शुक्रवार के बंद भाव से करीब 26 फीसदी तेजी की संभावना है। लक्ष्मी डेंटल के शेयर इसी साल 20 जनवरी को स्टॉक एक्सचेजों पर लिस्ट हुआ था और ये टारगेट प्राइस कंपनी की 542 रुपये के लिस्टिंग प्राइस के काफी करीब है।

इतना ही नहीं, मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के बुल-केस सिनारियो में 750 रुपये तक जाने का अनुमान भी जताया है। यह इस शेयर में शुक्रवार के बंद भाव से करीब 75 फीसदी तेजी की संभावना है।

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि लक्ष्मी डेंटल भारत की इकलौती ऐसी कंपनी है जो पूरी तरह से इंटीग्रेटेड डेंटल प्लेटफॉर्म के रूप में काम करती है। इसका B2B2C नेटवर्क देशभर के 22,000 से अधिक डेंटल क्लीनिकों तक फैला है और कंपनी 90 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है। कंपनी का टेक्नोलॉजी-आधारित मॉडल और डिजिटल डेंटिस्ट्री और इंट्रा-ओरल स्कैनर्स को अपनाने की शुरुआती पहल इसे बाकी राइवल कंपनियों से आगे बनाए रखने में मदद करती है।

तीन प्रमुख ग्रोथ इंजन

ब्रोकरेज के अनुसार, लक्ष्मी डेंटल तीन मुख्य बिजनेस वर्टिकल्स पर काम करती है। पहला कस्टम लैब्स, जहां से कंपनी के कुल रेवेन्यू का करीब 62% हिस्सा आता है। दूसरा क्लियर अलाइनर्स, अपने सेगमेंट में भारत की इकलौती कंपनी जिसे USFDA से मंजूरी मिली है। और तीसरा बच्चों से जुड़े डेंटल प्रोडक्ट हैं, जिनमें SDF, Bioflx Crowns आदि शामिल हैं।

ब्रोकरेज ने कहा कि इन तीनों सेगमेंट्स में वित्त वर्ष 2025 से 2027 के दौरान 21% से 33% की CAGR से ग्रोथ की संभावना है।

भविष्य की संभावनाएं

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, कंपनी का FY25 में प्रदर्शन शानदार रहा है। इसका रेवेन्यू इस दौरान 240 करोड़ रुपये, ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 42 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 26.2 करोड़ रुपये रहा। ब्रोकरेज ने कहा कि FY27 तक कंपनी के रेवेन्यू में 24%, ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 48% और शुद्ध मुनाफे में 62% CAGR की दर से ग्रोथ की उम्मीद की जा रही है। मोतीलाल ओसवाल ने कंपनी के शेयर को उसके एक साल के फॉरवर्ड प्राइस-टू-अर्निंग्स रेशियो के आधार पर 43 गुना वैल्यू किया गया है।

जोखिम भी बताए

ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में निवेश से जुड़े कुछ जोखिम भी बताए हैं-

⦁ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रोडक्ट लॉन्च या रजिस्ट्रेशन की मंजूरी में देरी से रेवेन्यू पर असर पड़ सकता है।

⦁ इंडस्ट्री लेवल पर तकनीकी विकास की धीमी गति से कंपनी की प्रतिस्पर्धी स्थिति कमजोर हो सकती है।

⦁ अगर देश में डेंटिस्ट कवरेज का विस्तार धीमा होता है, तो इसका असर डोमेस्टिक लैब बिजनेस की ग्रोथ पर पड़ सकता है।

⦁ क्राउन/ब्रिज के विकल्प के रूप में बेहतर डेंटल सॉल्यूशन्स आने से मांग घट सकती है।

6 महीने में 18 फीसदी गिरा शेयर

दोपहर 1 बजे के करीब, लक्ष्मी डेंटल के शेयर एनएसई पर 5.38 फीसदी की तेजी के साथ 452.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले 6 महीने में इस शेयर में करीब 18 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- Ola Shares: शुद्ध घाटा बढ़कर ₹428 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू में 50% गिरावट, फिर क्यों शेयर 16% उछला?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source: MoneyControl