डीआईआई यानी घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ी है. मार्च 2024 के मुकाबले मार्च 2025 में हिस्सेदारी 6.94 फीसदी से बढ़कर 11.37 फीसदी पर पहुंच गया है.
वहीं, अब खबर आई है कि क्रिसिल ने Neuland के बैंक लोन पर अपनी पुरानी रेटिंग को बरकरार रखा है. रेटिंग एजेंसी के मुताबिक, API (Active Pharmaceutical Ingredient) में मजबूत स्थिति है. वेल-एस्टैब्लिश्ड क्लाइंट बेस कंपनी के पास है. प्रोडक्ट और जियोग्राफिक डाइवर्सिफिकेशन भी है. लेकिन, कुछ चुनौतियां भी सामने खड़ी है. कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और विदेशी मुद्रा में अस्थिरता के साथ साथ कंपनी के लिए रेगुलेटरी रिस्क सबसे बड़ा है.
CMS सेगमेंट से उम्मीदें-कंपनी का Custom Manufacturing Services (CMS) बिजनेस FY26 में पटरी पर लौटेगा.एक CMS मॉलिक्यूल पहले ही कमर्शियल हो चुका है. एक और मॉलिक्यूल इसी फिस्कल में लॉन्च होने की उम्मीद है. API सेगमेंट में डिमांड बनी हुई है. मीडियम टर्म में मार्जिन बेहतर होने की उम्मीद है.
अगले 3–4 साल में CMS से 55%–60% रेवेन्यू आने की उम्मीद है. FY25 को “Consolidation Year” माना गया है. FY26 में नया मैन्युफैक्चरिंग सेटअप और CMS मॉलिक्यूल्स के स्केल-अप से ग्रोथ का भरोसा है.
कंपनी का मानना है कि अमेरिका और यूरोप के फार्मा प्लेयर्स अब चीन पर निर्भरता कम कर रहे हैं, और इसका फायदा Neuland को मिल सकता है. कंपनी का स्ट्रॉन्ग ट्रैक रिकॉर्ड, क्वालिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर और रेगुलेटरी क्लियरेंस इसे आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं.
कंपनी का कारोबार
रेगुलेटेड मार्केट्स: 90% से ज्यादा रेवेन्यू है. मुख्य बाजार: यूरोप: 45% है. अमेरिका: 41% है और कुल देशों में मौजूदगी: 80 से ज्यादा है. Neuland Laboratories ने बाजार के कमजोर माहौल में भी निवेशकों को चौंकाया है. मजबूत रेटिंग, CMS सेगमेंट की वापसी, और मुकुल अग्रवाल जैसे दिग्गज निवेशक की हिस्सेदारी इसे खास बनाते हैं. यदि आप फार्मा सेक्टर में संभावनाएं तलाश रहे हैं, तो यह स्टॉक नज़र में रखना बनता है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC