Reliance Industries के शेयरों के लिए अगला हफ्ता बेहद अहम; ये फैक्टर बदल सकता है शेयर की चाल

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए 14 जुलाई दिन सोमवार से शुरू होने वाला कारोबारी हफ्ता काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। दरअसल, आगामी 18 जुलाई 2025 को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग में कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2025–26 के जून क्वार्टर रिजल्ट को जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगी। संभवत विचार करने के बाद बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स रिजल्ट जारी करने की प्रस्ताव पर अप्रूवल दे सकती हैं यानी सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 18 जुलाई को Reliance Industries Ltd कंपनी का जून क्वार्टर रिजल्ट देखने को मिलेगा।

शेयर में हलचल तय
रिलायंस इंडस्ट्रीज के 18 जुलाई को आने वाले इस जून क्वार्टर रिजल्ट कंपनी के शेयरों पर बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं। अगर इस बार का जून क्वार्टर रिजल्ट बाजार के लगाए गए अनुमान से बेहतर रहता है तो कंपनी के शेयरों में इन्वेस्टर्स की बाइंग एक्टिविटी बढ़ सकती है लेकिन दूसरी तरफ अगर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के रिजल्ट बाजार के और एक्सपर्ट के अनुमान के मुताबिक नहीं रहते हैं तो शेयरों में भी सेलिंग एक्टिविटी देखने को मिल सकता है। इसलिए आगामी सोमवार के सत्र से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में रिजल्ट वाले दिन तक एक्टिविटी बढ़ते हुए देखी जा सकती है।

52 वीक के लो लेवल से 34% ऊपर शेयर
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का शेयर शुक्रवार के दिन 1.46% की गिरावट के साथ 1495 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। साल 2025 में अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर 20% का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है। पिछले 1 महीने में शेयर के भाव में 3% की तेजी देखने को मिली है हालांकि पिछले एक सप्ताह से शेयर में सेलिंग प्रेशर के चलते 2% गिरावट देखने को मिली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर 52 वीक का हाई लेवल 1605 रुपए है जबकि 52 वीक का लो लेवल 1114 रुपए है। फिलहाल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर अपने 52 वीक के लो लेवल से 34% ऊपर कारोबार कर रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप 20,23,360 करोड़ रुपए है। मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी कंपनी है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times