Dividend Stocks: इस हफ्ते TCS, महिंद्रा, भारतीय एयरटेल समेत कई कंपनियां बांट रहीं डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

बाजार में निवेश का असली रोमांच तब चरम पर होता है जब कंपनियां अपने मुनाफे से सीधे निवेशकों को हिस्सेदारी देती हैं. जुलाई महीने का तीसरा हफ्ता ऐसे ही रोमांच का गवाह बनने जा रहा है. सोमवार से शुरू हो रहे हफ्ते में, 14 से 18 जुलाई के बीच निवेशकों के लिए डिविडेंड की बरसात होगी, क्योंकि इस हफ्ते TCS, महिंद्रा, भारतीय एयरटेल समेत कई कंपनियां डिविडेंड बांटने जा रही हैं. इस दौरान निवेशकों को हर दिन कई दिग्गज और मजबूत कंपनियों से इनाम मिलने वाला है, कभी टॉप टेक फर्म्स से, तो कभी पारंपरिक इंडस्ट्री के नामचीन ब्रांड्स से. अगर आपने इनमें से किसी कंपनी में निवेश कर रखा है, तो यह हफ्ता आपके लिए बोनस लाया है. और अगर अभी तक चूक गए हैं, तो यह समय है अपने पोर्टफोलियो को फिर से देखने का.

हर दिन मिलेगा मुनाफा, देखें डेट के हिसाब से डिविडेंड लिस्ट

14 जुलाई

Wendt (India) Ltd – 20 रुपये फाइनल डिविडेंड

Persistent Systems Ltd – 15 रुपये

Bimetal Bearings Ltd – 13 रुपये

Craftsman Automation Ltd – 5 रुपये

R R Kabel Ltd – 3.50 रुपये

Super Sales India Ltd – 2.50 रुपये

GHCL Textiles Ltd – 0.50 रुपये

15 जुलाई

Computer Age Management Services Ltd (CAMS) – 19 रुपये

Grindwell Norton Ltd – 17 रुपये

Mahindra & Mahindra Financial Services Ltd – 6.50 रुपये

Kirloskar Pneumatic Company Ltd – 6.50 रुपये

Vinyl Chemicals (India) Ltd – 7 रुपये

IDBI Bank Ltd – 2.10 रुपये

Saint Gobain Sekurit India Ltd – 2 रुपये

Aditya Birla Real Estate Ltd – 2 रुपये

16 जुलाई

Tata Consultancy Services Ltd (TCS) – 11 रुपये अंतरिम डिविडेंड

Ultramarine & Pigments Ltd – 6 रुपये

Avadh Sugar & Energy Ltd – 10 रुपये

Anant Raj Ltd – 0.73 रुपये

B&A Packaging India Ltd – 1 रुपये

DJ Mediaprint & Logistics Ltd – 0.10 रुपये
 
Piramal Pharma Ltd – 0.14 रुपये

TCI Express Ltd – 2 रुपये

17 जुलाई

Coromandel International Ltd – 6 रुपये फाइनल और 3 रुपये स्पेशल

GHCL Ltd – 12 रुपये

Graphite India Ltd – 11 रुपये

Oriental Hotels Ltd – 0.50 रुपये

PDS Ltd – 1.70 रुपये

18 जुलाई

इस दिन कुल 40 से ज्यादा कंपनियां डिविडेंड देने जा रही हैं, जिनमें शामिल हैं:

Cummins India Ltd – 33.50 रुपये

Goodyear India Ltd – 23.90 रुपये

India Motor Parts & Accessories Ltd – 20 रुपये
 
Bharti Airtel Ltd – 16 रुपये

GRP Ltd – 14.50 रुपये

Neuland Laboratories Ltd – 12 रुपये
 
Magadh Sugar & Energy Ltd – 12.50 रुपये

Dabur India Ltd – 5.25 रुपये

Birlasoft Ltd – 4 रुपये
 
Intellect Design Arena Ltd – 4 रुपये फाइनल  और 3 रुपये स्पेशल

Blue Star Ltd – 9 रुपये

Pix Transmissions Ltd – 9 रुपये

Symphony Ltd – 8 रुपये

Newgen Software Technologies Ltd – 5 रुपये

Kotak Mahindra Bank Ltd – 2.50 रुपये

Exide Industries Ltd – 2 रुपये

Elgi Equipments Ltd – 2.20 रुपये

Mahindra Lifespace Developers Ltd – 2.80 रुपये

Shanthi Gears Ltd – 2 रुपये

Safari Industries Ltd – 1.50 रुपये

TTK Healthcare Ltd – 10 रुपये

निवेशक इन बातों का रखें खास ध्यान

निवेशकों के लिए यह हफ्ता डिविडेंड कमाई का अच्छा मौका हो सकता है, लेकिन कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. सबसे पहले, रिकॉर्ड डेट जरूर चेक करें और डिविडेंड पाने के लिए उससे पहले ही शेयर खरीदें. साथ ही, सिर्फ डिविडेंड के लिए ट्रेडिंग करने से बचें और कंपनी के फंडामेंटल्स को समझकर लॉन्ग टर्म पर्सपेक्टिव से निवेश करें. इसके अलावा, यह समय आपके पोर्टफोलियो की समीक्षा करने का भी है – ऐसी कंपनियों पर फोकस करें जो लगातार बेहतर रिटर्न और डिविडेंड देती रही हैं.

Source: Financial Express