किन कंपनियों के बोनस की रिकॉर्ड डेट्स हैं अगले हफ्ते
Anuh Pharma Ltd
कंपनी के बोनस इश्यू की रिकॉर्ड और एक्स डेट 15 जुलाई को पड़ रही है. कंपनी ने एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का एलान किया है. स्टॉक शुक्रवार को एक फीसदी की गिरावट के साथ 206 के स्तर पर बंद हुआ है.
Ashok Leyland Ltd
बोनस इश्यू की रिकॉर्ड और एक्स डेट 16 जुलाई को पड़ रही है. कंपनी ने एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का एलान किया है. स्टॉक फिलहाल 246 के स्तर पर है.
IFGL Refractories Ltd
कंपनी के बोनस इश्यू की रिकॉर्ड और एक्स डेट 18 जुलाई पड़ रही है. कंपनी ने भी एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का एलान किया है. स्टॉक फिलहाल 565 के स्तर पर है.
Samvardhana Motherson International Ltd
कंपनी के बोनस इश्यू की रिकॉर्ड और एक्स डेट 18 जुलाई को पड़ रही है कंपनी 2 शेयर पर एक बोनस शेयर देने जा रही है. स्टॉक 151 के स्तर पर है.
Motherson Sumi Wiring India Ltd
कंपनी के बोनस के एक्स और रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई को पड़ रही है. कंपनी 2 शेयर पर एक बोनस शेयर देने जा रही है. स्टॉक 64 के स्तर पर है.
क्या होती हैं रिकॉर्ड डेट्स और एक्स डेट
रिकॉर्ड डेट वो तारीख होती है जब कंपनी के रिकॉर्ड में शेयरधारक के रूप में दर्ज लोगों को किसी कॉर्पोरेट एक्शन का फायदा पाने के योग्य माना जाता है. वहीं एक्स डेट वो तारीख होती है जब किसी शेयर की खरीद पर कॉर्पोरेट एक्शन का फायदा मिलना बंद हो जाता है. अब टी प्लस 1 सेटलमेंट साइकिल लागू होने से एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट एक हो गई हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC