गजब का डिफेंस पीएसयू शेयर! 3 दिन में 32% रिटर्न, 1 महीने में 63% रिटर्न, जारी रहेगी तेजी या होगी प्रॉफिट बुकिंग? जानें

नई दिल्ली: अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की खोज कर रहे हैं तो आपको पीएसयू डिफेंस कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के ऊपर नजर रखना चाहिए। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं आगे आप समझ जाएंगे। लगभग 61831 करोड़ रुपए की मार्केट कैप वाली कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड कंपनी का शेयर पिछले तीन दिनों में 32% का रिटर्न दे चुका है। आज यानी शुक्रवार को ये डिफेंस स्टॉक 8 फ़ीसदी की तेजी के साथ 2545 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। बीते गुरुवार को शेयर 2350 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। कोचीन शिपयार्ड शेयर ने पिछले एक सप्ताह में 24%, पिछले एक महीने में 63% और 3 महीने में 87% रिटर्न बना कर दिया है।

67.91% हिस्सा सरकार के पास

भारत सरकार, Cochin Shipyard Ltd कंपनी में 67.91% के हिस्सेदारी रखती है। बड़ा सवाल यह है कि कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड कंपनी के शेयर की तेजी आगे भी जारी रहेगी या शेयर में अब प्रॉफिट बुकिंग होगी?

प्रॉफिट बुकिंग या जारी रहेगी तेजी?

तो बता दे कि बाजार के कई मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड शेयर की जो हालिया तेजी देखी जा रही है। संभवत आने वाले समय में इस तेजी में एक पुलबैक (नीचे की तरफ गिरावट) देखी जा सकती है। मीडियम टर्म के नजरिए से देखा जाए तो स्टॉक में पूरी वैल्यू नजर आ रही है। इसके अलावा कंपनी के लिए लॉन्ग टर्म ग्रोथ पोटेंशियल अभी भी मजबूत बना हुआ है। यहां पर किसी भी प्रकार की गिरावट होने पर एक अच्छा निवेश का बढ़िया अवसर बन सकता है।

टेक्निकली शेयर कहां खड़ा?

टेक्निकली नजर डालें तो पीएसयू डिफेंस शेयर कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड इस समय 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है। 14 दिन का रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स इस समय 80.22 पर है जब भी यह लेवल 70 के ऊपर होता है तो उसे ओवरबॉट जोन में माना जाता है। ओवरबॉट जोन का सरल–सा मतलब यह है कि इस शेयर में बहुत अधिक खरीदारी कर ली गई है इस लिए यह बहुत अधिक खरीदारी की जोन में जा चुका है। अतः यहां पर एक गिरावट, पुलबैक और प्रॉफिट बुकिंग की संभावना बढ़ जाती है।

हाल में ही कंपनी ने किया है बड़ी साझेदारी

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड जो प्रमुख तौर पर जहाज की मरम्मत और उसे बनाने का व्यवसाय करती है उसने हाल में ही ड्रायडॉक्स वर्ल्ड कंपनी के साथ मिल करके काम करने की बात कहीं है। प्रमुख तौर पर कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ड्राई डॉग्स कंपनी के साथ जहाज के मरम्मत और आउटसोर्स फैब्रिकेशन की कैपेबिलिटी को बढ़ाने और सुधारने के मोर्चे पर काम करने का ऐलान किया है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times