किन कंपनियों ने किया एलान
JB Chemicals and Pharma ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए 30 जुलाई 2025 की रिकॉर्ड डेट तय की है. कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए 7 रुपये के फाइनल डिविडेंड का एलान किया है.स्टॉक शुक्रवार को 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1608 के स्तर पर बंद हुआ है.
Shree Cement ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी मे कहा है कि मार्च 2025 में खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए घोषित डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 21 जुलाई तय की गई है. कंपनी की एजीएम 4 अगस्त को होनी है. अगर इसमें डिविडेंड को मंजूरी मिलती है तो डिविडेंड का भुगतान 5 अगस्त से किया जाएगा. स्टॉक शुक्रवार के कारोबार में 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 31245 के स्तर पर बंद हुआ है. कंपनी ने 60 रुपये का डिविडेंड दिया है.
Prataap Snacks ने बीते वित्त वर्ष के लिए घोषित डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 31 जुलाई 2025 तय की है. कंपनी ने 0.5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है. स्टॉक शुक्रवार को 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 1070 के स्तर पर बंद हुआ है.
क्या होती है रिकॉर्ड डेट
रिकॉर्ड डेट वो तारीख होती है जिस दिन रिकॉर्ड में दर्ज शेयरधारकों को कॉर्पोरेट एक्शन का फायदा पाने के लिए योग्य माना जाता है. यानि इस तारीख के आधार पर तय होता है कि डिविडेंड, बोनस या किसी और कॉर्पोरेट एक्शन का फायदा किसे मिलेगा.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC