Stock To Buy: इन स्टॉक्स में 40% तक बढ़त संभव, इसी हफ्ते आई खरीद की सलाह

शेयर बाजार में इस हफ्ते कई कंपनियों में निवेश की सलाह आई हैं. इसमें से कुछ कंपनियों में ऊंचे लक्ष्य दिए गए हैं. हफ्ते के दौरान आई ऐसी दो निवेश सलाह में निवेश लक्ष्य 30 से 40 फीसदी के बीच हैं. ये सलाह PN Gadgil Jewellers और Gabriel India के लिए दी गई है. निवेश का कोई फैसला लेने से पहले ब्रोकरेज की रिपोर्ट पर भी नजर रखें या फिर किसी एक्सपर्ट से इसपर राय जरूर लें

PN Gadgil Jewellers
मोतीलाल ओसवाल ने पीएन गाडगिल ज्वैलर्स में खरीद की सलाह जारी की है. ये रिपोर्ट 8 जुलाई को जारी की गई है. रिपोर्ट में स्टॉक के लिए 825 का लक्ष्य दिया गया है.  स्टॉक शुक्रवार को 588 के स्तर पर बंद हुआ है. यानि यहां से स्टॉक में 40 फीसदी की बढ़त की उम्मीद है. आपको बता दें कि सलाह 604 के स्तर पर दी गई है.

रिपोर्ट मे कहा गया कि पहली तिमाही में सोने की कीमतों में उछाल की वजह से मांग में सुस्ती देखने को मिली. कंपनी के मैनेजमेंट को उम्मीद है कि आगे सोने के भाव में स्थिरता देखने को मिलेगी और रक्षा बंधन और गणेश चतुर्थी के साथ फेस्टिव सीजन में आगे मांग बेहतर रह सकती है. कंपनी लगातार रिटेल फुटप्रिंट बढ़ा रही है इससे भी कंपनी की सेल्स को मदद मिल सकती है.
Gabriel India
आनंद राठी ने 7 जुलाई को जारी अपनी रिपोर्ट में स्टॉक में खरीद की सलाह जारी की है. स्टॉक के लिए ब्रोकरेज हाउस ने 1400 का लक्ष्य दिया है. शुक्रवार के सत्र में स्टॉक 1083 के स्तर पर बंद हुआ है. यानि यहां से स्टॉक में करीब 30 फीसदी की बढ़त का अनुमान है. सलाह 952 के स्तर पर दी गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक ग्रुप कंपनियों के Gabriel में कंसोलिडेशन से ग्रुप स्ट्रक्चर के आसान होने और कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर के एक दिशा में आने की उम्मीद है इससे कंपनी को आगे काफी फायदा मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक बेहतर वैल्यूएशन के बीच Gabriel India पूरे ग्रुप की फ्यूचर ग्रोथ में काफी अहम भूमिका निभा सकती है
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC