कौन सी कंपनी बांट रही है डबल डिविडेंड
Coromandel International के फाइनल और स्पेशल डिविडेंड की एक्स डेट 17 जुलाई पड़ रही है. कंपनी ने 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और 6 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का एलान किया है. यानि कंपनी कुल मिलाकर 9 रुपये डिविडेंड में देगी.
Indian Hume Pipe Company के डबल डिविडेंड की एक्स डेट 18 जुलाई है. कंपनी 1.8 रुपये के फाइनल डिविडेंड के साथ 4 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दे रही है. कंपनी कुल मिलाकर 5.8 रुपये का डिविडेंड दे रही है.
Intellect Design Arena Ltd के भी स्पेशल और फाइनल डिविडेंड की एक्स डेट 18 जुलाई है. कंपनी 4 रुपये के फाइनल डिविडेंड के साथ 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दे रही है. यानि कुल मिलाकर 7 रुपये का डिविडेंड दे रही है.
और कौन सी कंपनी बांट रही डिविडेंड
Computer Age Management Services 15 जुलाई की एक्स डेट के साथ 19 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है.
IDBI Bank Ltd 15 जुलाई की एक्स डेट के साथ 2.10 रुपये का डिविडेंड देगी
Mahindra & Mahindra Financial Services Ltd के डिविडेंड की एक्स डेट भी 15 जुलाई है. कंपनी 6.5 रुपये का डिविडेंड देगी
Tata Consultancy Services Ltd के डिविडेंड की एक्स डेट 16 जुलाई है. कंपनी 11 रुपये का डिविडेंड देगी
Bharti Airtel Ltd के डिविडेंड की एक्स डेट 18 जुलाई है. कंपनी 16 रुपये का डिविडेंड देगी
Cummins India Ltd के डिविडेंड की एक्स डेट 18 जुलाई है. कंपनी 33.5 रुपये का डिविडेंड देगी
Dabur India Ltd के डिविडेंड की एक्स डेट 18 जुलाई है. कंपनी 5.2 रुपये का डिविडेंड देगी
Dollar Industries Ltd के डिविडेंड की एक्स डेट 18 जुलाई है. कंपनी 3 रुपये का डिविडेंड देगी
Kotak Mahindra Bank Ltd के डिविडेंड की एक्स डेट 18 जुलाई है. कंपनी 2.5 रुपये का डिविडेंड देगी
Orient Electric Ltd के डिविडेंड की एक्स डेट 18 जुलाई है. कंपनी 0.75 रुपये का डिविडेंड देगी
Symphony Ltd के डिविडेंड की एक्स डेट 18 जुलाई है. कंपनी 8 रुपये का डिविडेंड देगी
TTK Healthcare Ltd के डिविडेंड की एक्स डेट 18 जुलाई है. कंपनी 10 रुपये का डिविडेंड देगी
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC