बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए SUNDARAM MUTUAL के इक्विटी फंड मैनेजर रोहित सेकसरिया का कहना है कि ग्रोथ में सुधार की उम्मीद के कारण हाल में बाजार में मोमेंटम देखने को मिला था। बाजार को पहली तिमाही के नतीजे सुस्त रहने की उम्मीद है, लेकिन बाजार ऊपर की तरफ मूव कर चुका है तो ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बाजार शॉर्ट टर्म अर्निंग्स पर फोकस करता है या ग्रोथ रिवाइवल पर फोकस करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि बाजार के वौलेटिलिटी में भी इन्वेस्टर्स ने एसआईपी फ्लो नहीं रुकने दिया जो कि अच्छी बात है, क्योंकि यह लॉन्ग टर्म में बाजार को अच्छी स्टेबिलिटी देगा।
टैरिफ चिंता के कारण आईटी सेक्टर में “Clarity” नहीं
आईटी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सेक्टर यूएस इकोनॉमी के बीच में अटती हुई है। जब तक टैरिफ पर किसी तरह की “Clarity” नहीं आती तब तक वहां पर कॉर्पोरेट कॉन्फिडेंस में रिवाइवल नहीं आएगा और तब तक हमारी आईटी कंपनियों के लिए डिमांड को लेकर समस्या बनी रहेगी। टैरिफ पर “Clarity” ना आने के कारण आईटी कंपनियां तय नहीं कर पा रही उन्हें कितना स्पेंड करना है। लिहाजा आईटी को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है। टैरिफ पर सफाई आने के बाद ही आईटी में स्थिति साफ होगी।
डिफेंस और कैपिटल मार्केट थीम्स के वैल्यूएशन मंहगे
डिफेंस और कैपिटल मार्केट थीम्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों ही स्पेस के वैल्यूएशन बहुत ज्यादा ऊपर गए थे। हालांकि इनमें गिरावट के बाद अभी भी हमें दोनों सेगमेंट के वैल्यूएशन महंगे लग रहे है।
इन स्पेस पर पॉजिटिव
उन्होंने आगे कहा कि सबसे ज्यादा पॉजिटिव BFSI स्पेस में लग रहा है। प्राइवेट बैंक, एनबीएफसी सेगमेंट में ओवरवेट नजरिया है। क्विक कॉमर्स स्पेस में पॉजिटिव नजरिया है। हालांकि जिस तरीके से स्पेस में कंपटीशन बढ़ता जा रहा है, वह एक कंसर्निंग फैक्टर जरुर है। लेकिन लंबी अवधि के लिहाज से यह स्पेस काफी अच्छा है।
शॉर्ट टर्म में एफएमसीजी करेगा बेहतर प्रदर्शन
एफएमसीजी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस सेक्टर में Hul ने लीड किया है। Hul के मैनेजमेंट में बदलाव से कंपनी में ग्रोथ की उम्मीद बड़ी है। वॉल्यूम ग्रोथ में पॉजिटिविटी के कारण एफएमसीजी में थोड़ा मूव आया है। शॉर्ट टर्म के लिहाज से यहां से एफएमसीजी अच्छा करते नजर आ सकते है। लेकिन इस सेक्टर के वैल्यूएशन थोड़े महंगे लगते है। हालांकि शॉर्ट टर्म में उम्मीद है कि यह सेक्टर बेहतर करता दिखेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl