Kolte-Patil Developers: Q1 सेल्स वैल्यू और कलेक्शन में गिरावट, कैसे रहे आंकड़े

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल रियल्टी सेक्टर की कंपनी Kolte-Patil Developers ने पहली तिमाही के लिए अपने कारोबारी आंकड़े पेश कर दिए हैं. कंपनी के द्वारा दी जानकारी के अनुसार पिछले साल के मुकाबले कंपनी की सेल्स वैल्यू, सेल्स वॉल्यूम, रियलाइजेशन और कलेक्शन सभी में गिरावट देखने को मिली है. वहीं तिमाही दर तिमाही के आधार पर सेल्स वॉल्यूम में बढ़त दर्ज हुई है. हालांकि बाकी सभी मे गिरावट देखने को मिली है. कंपनी ने आंकड़े शनिवार को जारी किए हैं. शुक्रवार के कारोबार में स्टॉक 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

कैसे रहे आंकड़े
कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तिमाही के दौरान सेल्स वैल्यू (New Area) 616 करोड़ रुपये रही है जो कि तिमाही दर तिमाही के आधार पर 2.3 फीसदी और साल दर साल के आधार पर 13.3 फीसदी गिरी है. मार्च तिमाही में सेल्स वैल्यू 631 करोड़ रुपये और एक साल पहले 711 करोड़ रुपये रही थी.

कंपनी के सेल्स वॉल्यूम तिमाही दर तिमाही आधार पर 5.2 फीसदी बढ़कर 0.84 मिलियन स्क्वायर फीट रहे हैं. हालांकि पिछले साल के मुकाबले इसमें 12.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

सेल्स रियलाइजेशन तिमाही दर तिमाही आधार पर 7.2 फीसदी और पिछले साल के मुकाबले करीब एक फीसदी गिरकर 7337 रुपये प्रति वर्ग फीट पर आ गया है.
वहीं तिमाही के दौरान कलेक्शन तिमाही दर तिमाही के आधार पर 21.8 फीसदी गिरा है और गिरावट के साथ 550 करोड़ रुपये पर आ गया. पिछले साल के मुकाबले इसमें 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
शुक्रवार के कारोबार में स्टॉक 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 455 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक का साल का निचला स्तर 235 का है. वहीं साल का उच्चतम स्तर 498 का है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC