Stock Market: ये NBFC खरीदेगी 2 कंपनियों में हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर

बीएसई 500 में शामिल नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी Authum Investment & Infrastructure Limited ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद दो कंपनियों में हिस्से के अधिग्रहण को लेकर जानकारी दी है. कंपनी के द्वारी दी गई जानकारी के अनुसार वो इसमें से एक कंपनी में कंट्रोलिंग स्टेक लेने जा रही है. ये दोनों कंपनियां आयुर्वेद और हेल्थ से जुड़ी कंपनियां है. कंपनी का एलान बाजार के बंद होने के बाद आया है. शुक्रवार के कारोबार में स्टॉक एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 2630 के स्तर पर बंद हुआ है.

क्या दी है कंपनी ने जानकारी
कंपनी ने शुक्रवार 11 जुलाई को एलान किया कि उसने Katra Phytochem (India) Private Limited (KPPL) और Kerala Ayurveda Limited (KAL) में हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी के मुताबिक यह सौदा कंपनी की स्ट्रेटजिक रिस्ट्रक्चर पहल का हिस्सा है.

इस समझौते के तहत, कंपनी 171.50 रुपये प्रति शेयर की दर से केपीपीएल के 27,00,000 इक्विटी शेयर खरीदेगी और 1,15,00,000 अतिरिक्त इक्विटी शेयर सब्सक्राइब करेगी, इस ट्रांजेक्शन के बाद केपीपीएल में उसकी 60.95 फीसदी की हिस्सेदारी हो जाएगी, जिससे उसे कंपनी पर नियंत्रण हासिल होगा.

केपीपीएल जो कैरोटेनॉयड्स और अन्य न्यूट्रास्युटिकल उत्पादों (carotenoids, nutraceutical products)
के निर्माण में है, ने वित्त वर्ष 2024-25 में 138.28 करोड़ रुपये का टर्नओवर और 116.50 करोड़ की नेट वर्थ दर्ज की है.
इसके अतिरिक्त, एनबीएफसी  558.65 रुपये प्रति शेयर की दर से केरल आयुर्वेद लिमिटेड के 18,00,000 इक्विटी शेयर खरीदेगी, जिससे उसे आयुर्वेदिक वेलनेस कंपनी में 14.96 फीसदी की  हिस्सेदारी मिलेगी. केरल आयुर्वेद लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 में 122.15 करोड़ रुपये का टर्नओवर और 12.89 करोड़ रुपये की नेट वर्थ दर्ज की है.
केरल आयुर्वेद लिमिटेड आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण और बिक्री, क्लिनिक, अस्पताल और वेलनेस रिसॉर्ट के माध्यम से आयुर्वेदिक उपचार सेवाएं प्रदान करने, और विश्वभर में छात्रों को आयुर्वेद की शिक्षा देने के कार्य में है.
ये सौदे अगले तीन महीनों में पूरे किए जा सकते हैं. केपीपीएल में बहुमत की हिस्सेदारी के अधिग्रहण से कंपनी को एक नई सब्सिडियरी मिलेगी.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC