Market Next Week: अगले हफ्ते भी निफ्टी में दिख सकता है दबाव, इंडेक्स की जगह चुनिंदा स्टॉक में लगाएं पैसा

Market Next Week:  कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बिकवाली हावी रही। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 690 प्वाइंट गिरा तो निफ्टी 205 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली, तो वहीं TCS के कमजोर नतीजों के बाद IT इंडेक्स पर खासा दबाव दिखा। ऑटो, रियल्टी और तेल-गैस शेयरों में भी बिकवाली रही। हालांकि फार्मा और FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। निफ्टी के 50 में से 38 और सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट रही। निफ्टी बैंक 201 अंक फिसलकर 56,755 पर बंद हुआ।

ऐसे में अगले हफ्ते बाजार की कैसी चाल रह सकती है इसपर बात करते हुए EQUINOX के Research & Advisors पंकज रांदड़ ने कहा कि निफ्टी में 25350 से 25400 की रेंज काफी डिसाइसिव रेंज थी। निफ्टी ने शुक्रवार को इस रेंज को तोड़कर नीचे की तरफ कारोबार करता दिखा। ऐसे में इंडाइससेस के नजरिए से थोड़ा बाजार में सेफ साइड में रहना चाहिए। निफ्टी में मौजूदा स्तर से गिरावट तेज लग रही है। शुक्रवार को निफ्टी 25,208 दिन की लोअर लेवल के ऊपर बंद हुआ, तो इसमें थोड़ा सर्तक रहना चाहिए। अगले हफ्ते से तिमाही नतीजों की शुरुआत होने के साथ बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आ सकता है। ऐसे में बाजार में स्टॉक स्पेशिफिक होकर दांव लगाने की सलाह होगी।

वहीं बैंक निफ्टी ने निचले स्तर से थोड़ा लचीलापन दिखाया है लेकिन ओवरऑल अभी भी लोअर टाइम फ्रेम के ऊपर 20 DEMA के नीचे कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी शुक्रवार को 56,900 के 10 प्वाइंट नीचे फ्यूचर्स में क्लोज हुआ है। ऐसे में इंडाइससेस में ट्रेड करना थोड़ा रिस्की रह सकता है। लिहाजा अगले हफ्ते बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन ज्यादा देखने को मिल सकती है।

अगले हफ्ते इन शेयरों पर लगाए दांव

EICHER MOTORS (fut)- पंकज रांदड़ ने आयशर मोटर्स में 5590 रुपये के नीचे इस स्टॉक में बिकवाली की सलाह दी है। उनका कहना है कि इसमें 5510-5450 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकती है। इसके लिए 5656 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

ETERNAL- वहीं दूसरी पिक्स के तौर पर उन्होंने ETERNAL को चुना है। उनका कहना है कि चार्ट स्ट्रक्चर के लिहाज से इसमें कॉन्फिडेंस नजर आ रहा है। फ्यूचर्स में खरीदारी करें। 263.50 के स्तर पर 257 रुपये का स्टॉपलॉस लगाए। 273 रुपये का टारगेट हासिल हो सकता है। उन्होंने कहा कि इन दोनों ही शेयरों को थोड़ा होल्ड करना होगा।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl