BTST/STBT Calls for Monday : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बिकवाली हावी रही। सेंसेक्स 690 प्वाइंट गिरा तो निफ्टी 205 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। TCS नतीजों के बाद IT इंडेक्स में काफी प्रेशर दिखा। निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में गिरावट रही। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
Trader & Market Expert अमित सेठ का BTST कॉल – SBI Life
अमित सेठ ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एसबीआई लाइफ में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1835 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1865 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1820 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
कविता जैन ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए डाबर में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 530 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 540/545 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 525 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का STBT कॉल – Max Health
रचना वैद्य ने अगले हफ्ते कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए मैक्स हेल्थ में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1224 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 1209 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1235 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का BTST कॉल – Power Grid
राजेश सातपुते ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए पावर ग्रिड में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 299 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 310 से 315 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 292 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का STBT कॉल – BSE
मानस जायसवाल ने अगले हफ्ते कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए बीएसई में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2372 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 2265 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2411 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Source: MoneyControl