शुक्रवार को शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों ने नेट बिकवाली की जबकि खरीदारी के साथ DIIs का सपोर्ट जारी रहा. शुक्रवार को FIIs ने 5,104.22 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की जबकि DIIs ने 3,558.63 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की.
कैसे रहे आंकड़े
NSE के आकड़ों के अनुसार शुक्रवार को FIIs ने 11,998.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि 17,102.78 करोड़ रुपये की बिकवाली कर डाली, जिससे नेट बिकवाली 5,104.22 करोड़ रुपये की रही. वहीं DIIs ने शुक्रवार को 15,728.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 12,169.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे खरीदारी 3,558.63 करोड़ रुपये की रही.
जुलाई 2025 में अब तक DII कैश सेगमेंट में नेट खरीदारी बने हुए हैं. वहीं, FII की ओर से इस महीने अभी नेट खरीदारी दिखी है. शुक्रवार को आंकड़ों को छोड़ दें तो पहले लगातार 4 सेशन की ओर से FII मासिक आधार पर नेट खरीदारी की है. जुलाई में FII ने अब तक नेट 5,179.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. वहीं, DII ने जुलाई में अब तक नेट 8,844.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC