Defence Stocks: भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में आज 11 जुलाई को लगातार दूसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML), भारत डायनेमिक्स (BDL), मझगांव डाक (Mazagon Dock) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (GRSE) जैसी कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान 3.5 फीसदी तक टूट गए। इसके पीछे मुख्य वजह डिफेंस शेयरों को लेकर कमजोर सेंटीमेंट और मुनाफावसूली को माना जा रहा है।
डिफेंस कंपनियों के शेयरों में इससे पहले तीन महीनों तक जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। कई कंपनियों के शेयरों का भाव 80 फीसदी तक उछल गया था। इस तेजी के पीछे ऑपरेशन सिंदूर, नाटो देशों के डिफेंस बजट में बढ़ोतरी और ईरान-इजराइल जंग समेत कई वजहें रहीं थीं। हालांकि अब इन फैक्टर्स का असर कम होने के बाद डिफेंस शेयरों में मुनाफावसूली शुरू हो गई है।
सुबह 11.30 बजे के करीब, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) के शेयर 3.6 फीसदी की गिरावट के साथ 4,437 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। डेटा पैटर्न का शेयर भी 3.4 फीसदी तक लुढ़ककर 2,844.5 रुपये के भाव पर आ गया था। GRSE का शेयर 2.5% गिरकर 2,823 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि सोलर इंडस्ट्रीज का शेयर 2.6% गिरकर 15,489 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
दोपहर 12:15 बजे के करीब, निफ्टी का इंडिया डिफेंस इंडेक्स 1.8% गिरकर 8,526 पर कारोबार कर रहा था। मझगांव डॉक के शेयर 2.4% की गिरावट के साथ 3,184 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और कोचीन शिपयार्ड के शेयर क्रमशः 1% और 1.5% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
भारत डायनेमिक्स के शेयर 1.5% की गिरावट के साथ 1,864.5 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने हाल ही में भारत डायनेमिक्स के शेयर पर ‘न्यूट्रल’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है और इसे और 1,900 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
ब्रोकरेज ने कहा “हमें BDL का बिजनेस मॉडल पसंद है और मौजूदा माहौल में इसकी ऑर्डर बुक और राजस्व बढ़ाने की क्षमता भी है। हालांकि, मौजूदा वैल्यूएशन हमें थोड़ा अधिक लगता है, इसलिए हम इसमें निवेश के लिए थोड़ा और नीचे के स्तर की प्रतीक्षा करेंगे।”
जियोपॉलिटिकल तनाव में नरमी
डिफेंस शेयरों में गिरावट की एक और वजह भू-राजनीतिक तनाव में कमी रही। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस सप्ताह इजराइल और हमास के बीच गाजा में युद्धविराम समझौते के होने का संकेत दिया था। उनका यह बयान इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अमेरिका यात्रा के बीच में आया है। इसके अलावा ईरान-इजराइल के बीच मिडिल ईस्ट में बढ़े तनाव में भी हाल ही में नरमी आई है, जिससे क्रू़ड ऑयल के दाम के साथ-साथ डिफेंस शेयरों में भी दबाव बना है।
अब तक का परफॉर्मेंस
भारत डायनेमिक्स के शेयरों में इस साल अब तक 69 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। जबकि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में 19% और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में लगभग 46% की तेजी आई है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Source: MoneyControl