Bitcoin Prices: दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने शुक्रवार 11 जुलाई को इतिहास रच दिया। बिटकॉइन की कीमत पहली बार 1 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। खबर लिखे जाने के समय बिटकॉइन के भाव करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ 1,18,033 डॉलर (करीब 1.01 करोड़ रुपये) पर कारोबार कर रहे थे। बिटकॉइन की कीमतों में हालिया तेजी के पीछे मुख्य संस्थागत निवेशकों की ओर से बढ़ी मांग और अमेरिका में बिटकॉइन ETF में रिकॉर्ड निवेश को माना जा रहा है।
CIFDAQ के चेयरमैन हिमांशु मराड़िया ने कहा, “बिटकॉइन ने $118,000 का आंकड़ा पार कर नया ऑल-टाइम हाई बना लिया है। यह उछाल हालिया कंसॉलिडेशन के बाद तेजी से लौटे बुलिश सेंटिमेंट और संस्थागत निवेशकों की मांग के चलते आया है।” अकेले ब्लैकरॉक (BlackRock) ने 65 अरब डॉलर से ज्यादा का बिटकॉइन जमा किया है। साथ ही, अमेरिका की ट्रंप सरकार की क्रिप्टो-समर्थक नीतियां से भी इसे लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुआ है। इस एक रणनीतिक बिटकॉइन रिजर्ज बनाना और ETF अप्रूवल नॉर्म्स में ढील जैसे कदम शामिल हैं।
इसके अलावा डॉलर की कमजोरी, बढ़ती ट्रेजरी डिमांड और सॉवरेन क्रेडिट में गिरावट जैसे मैक्रो इकोनॉमिक फैक्टर्स ने भी बिटकॉइन एक सुरक्षित वैकल्पिक निवेश के रूप में पेश किया है। Coinbase का S&P 500 में शामिल होना भी क्रिप्टो को मुख्यधारा की एसेट क्लास के रूप में मान्यता दिला रहा है।
दूसरे क्रिप्टोकरेंसी में भी तेजी
बाकी क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो, इथेरियम का भाव 3,000 डॉलर तक पहुंच गया। हालांकि इसमें बेयरिश सकेत देखने को मिले हैं। वहीं XRP की कीमत में मजबूत उछाल आई है। सबसे अधिक तेजी ‘Pudgy Penguins’ नाम की एक क्रिप्टोकरेंसी में देखने को मिला जिसका भाव करीब 30% तक उछल गया। वहीं SEI में 25% और Worldcoin में 19% की तेजी देखने को मिली।
बिटकॉइन की मार्केट कैप ऑस्ट्रेलिया और ताइवान की करेंसी से बड़ी
बिटकॉइन की मार्केट कैप ने ऑस्ट्रेलियन और ताइवानी डॉलर भी को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, 74% बिटकॉइन सप्लाई अब लॉन्ग-टर्म होल्डर्स के पास है, जो 15 सालों का उच्चतम स्तर है। CoinDCX रिसर्च टीम के मुताबिक,“पिछले कुछ घंटों में क्रिप्टो जगत के मार्केट कैप में 165 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है, जबकि $41.5 करोड़ डॉलर के शॉर्ट्स लिक्विडेट हो चुके हैं।”
2025 तक बिटकॉइन की कीमत कहां पहुंचेगी?
IG एनालिस्ट टोनी साइकैमोर ने अनुमान लगाया है कि बिटकॉइन जल्द ही $1,20,000 का आंकड़ा छू सकता है। उन्होंने कहा, “नई ऊंचाइयों पर पहुंचने के बावजूद बाजार में अभी तक वह तेजी नहीं आई है जिसकी उम्मीद की जा रही थी बिटकॉइन के यहां से अब 120,000 डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।”
यह भी पढ़ें-
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Source: MoneyControl