250 रुपये के स्मॉलकैप स्टॉक ने 3 साल में दिया 16420% का मल्टीबैगर रिटर्न, अब लगा अपर सर्किट, कंपनी ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट

नई दिल्ली: फार्मा सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी Aayush Wellness Ltd के स्टॉक में शुक्रवार को तेज़ी देखने को मिली. इस तेज़ी की बदौलत स्टॉक में 2 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और स्टॉक प्राइस 242.30 रुपये की कीमत पर लॉक हो गई. गुरुवार को स्टॉक की कीमत 237 रुपये पर बंद हुई थी. ये तेज़ी तब देखने को मिल रही है जब कंपनी ने एक बड़ा बिजनेस अपडेट दिया है.

कंपनी ने दी ये जानकारी

कंपनी ने बताया कि उसने ब्रेन फ्यूल कैप्सूल को लॉन्च किया है. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में, कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने एक नए न्यूट्रास्युटिकल प्रोडक्ट के लॉन्च को मंज़ूरी दे दी है. यह प्रोडक्ट दिमाग की सेहत को बेहतर बनाने और मानसिक थकान को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
नए कैप्सूल मस्तिष्क के कार्यों जैसे सोचने, याद रखने और ध्यान केंद्रित रखने में मदद के लिए सिद्ध हर्बल सामग्रियों से बनाए गए हैं. इस लॉन्च के साथ, कंपनी अपने न्यूट्रास्युटिकल प्रोडक्ट की चैन का विस्तार कर रही है, जो कमज़ोर याददाश्त, कॉन्संट्रेशन की कमी और मानसिक धुंध जैसी आम लेकिन अक्सर अनदेखी की जाने वाली समस्याओं पर केंद्रित हैं.

स्मॉल-कैप कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा कि, अपनी स्लीप और ब्यूटी गमीज़ के सफल लॉन्च के बाद, अब वह भारतीय न्यूट्रास्युटिकल मार्केट में विस्तार की अपनी योजना के तहत इस नए प्रोडक्ट को पेश कर रही है, जिसकी कीमत 18 बिलियन डॉलर है और जो प्रति वर्ष 15 प्रतिशत से अधिक की दर से तेजी से बढ़ रहा है.
ब्रेन हेल्थ कैटेगरी, विशेष रूप से हर्बल और प्राकृतिक चीज़ों से बने प्रोडक्ट, के तेज़ी से बढ़ने की उम्मीद है, प्रति वर्ष 14.78% की दर से. यह वृद्धि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता, काम और पढ़ाई के बढ़ते तनाव, और अपने मस्तिष्क के कार्य को बेहतर बनाने या बनाए रखने के इच्छुक वृद्ध लोगों की बढ़ती संख्या के कारण हो रही है.
आयुष वेलनेस लिमिटेड की मैनेजमेंट डायरेक्टर नवीना कुमार ने कहा कि असली तंदुरुस्ती शरीर के अंदर से शुरू होती है, और मस्तिष्क का स्वास्थ्य इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. उन्होंने बताया कि नए ब्रेन फ्यूल कैप्सूल आज की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक, व्यस्त और तनावपूर्ण जीवनशैली से होने वाली मानसिक थकान से निपटने में मदद के लिए लॉन्च किए जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इन कैप्सूल में हर्बल सामग्री का इस्तेमाल किया गया है जो समय के साथ मानसिक स्पष्टता को बेहतर बनाने में मदद करते हैं, और वो भी बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट के दुष्प्रभावों के.

शेयर परफॉरमेंस

पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 1232 प्रतिशत की तेज़ी दिखाई है. वहीं पिछले 3 साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को 16420% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 242.30 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 16.80 रुपये है. स्टॉक ने अपने 52 वीक हाई लेवल को आज यानी शुक्रवार को टच किया है.

Source: Economic Times