Q1 रिजल्ट बाद TCS Share खरीदें या नहीं? ब्रोकरेज नोमूरा, UBS, HSBC की रिपोर्ट ने किया फैसला आसान

नई दिल्ली: बीते गुरुवार की देर शाम को टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस लिमिटेड ने फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट जारी किया है। टीसीएस ने अपने निवेशकों के लिए हर एक शेयर पर ₹11 का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया था। रिजल्ट और डिविडेंड जारी होने के अगले दिन यानी शुक्रवार को बाजार खुलते ही टीसीएस कंपनी के शेयरों में 3.2% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। जिसके चलते शेयर का भाव 3266 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गया है। बीते गुरुवार को शेयर 3382 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था। अगर आप जून क्वार्टर रिजल्ट के बाद टीसीएस शेयर में निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो आपको बाजार की दो बड़ी ब्रोकरेज नोमूरा और यूबीएस के टीसीएस के ऊपर दिए गए लेटेस्ट रेटिंग और टारगेट प्राइस को जरूर जान लेना चाहिए।

नोमूरा

सबसे पहले मशहूर ब्रोकरेज फर्म नोमूरा ने टीसीएस के शेयर पर अपनी न्यूट्रल की रेटिंग को जारी रखते हुए शेयर के टारगेट प्राइस को घटा दिया है। ब्रोकरेज ने शेयर पर फ्रेश टारगेट प्राइस के तौर पर 3780 रुपए दिया है जो पहले 3820 रुपए हुआ करता था।
Nomura ब्रोकरेज का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 के लिए कंपनी की ग्रोथ को लेकर के कुछ खास स्पष्टता नजर नहीं आ रही है। टीसीएस कंपनी ने गाइडेंस में बड़े दावे किए हैं इसके बावजूद हमें किसी भी प्रकार की बड़ी तेजी की उम्मीद यहां दिखाई नहीं दे रही है। हम फाइनेंशियल ईयर 2026–28 के लिए कंपनी के EPS अनुमानों में 1–2% की कटौती कर रहे हैं।

यूबीएस

दूसरी तरफ ब्रोकरेज यूबीएस ने टीसीएस कंपनी के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखे हुए हैं हालांकि उन्होंने भी टीसीएस के टारगेट प्राइस को 4050 रुपए से घटाकर के 3950 रुपए कर दिया है।
ब्रोकरेज UBS की नजर में टीसीएस कंपनी के शेयर का परफॉर्मेंस बाजार की दूसरी प्रतिद्वंदी आईटी कंपनियों के शेयर परफॉर्मेंस के तुलना में इस समय कमजोर नजर आ रहा है। टीसीएस का शेयर ईयर टू डेट के आधार से लेकर लॉन्ग टर्म के आधार पर भी रिटर्न देने के मामले में फिसल रहा है। शेयरों की रिटर्न में आई इस कमी के पीछे का मुख्य वजह रेवेन्यू ग्रोथ में आई सुस्ती को माना जा रहा है। जून क्वार्टर के दौरान टीसीएस कंपनी का डील मोमेंटम मजबूत रहा है।
एचएसबीसी ब्रोकरेज आगे कहता है कि टीसीएस कंपनी का शेयर साल 2025 के जनवरी महीने के उच्चतम लेवल से इस समय 21% नीचे कारोबार कर रहा है इस गिरावट के चलते शेयर अपने 10 साल के एवरेज पीई के करीब ट्रेड कर रहा है।

एचएसबीसी

इन दोनों ब्रोकरेज के अलावा ग्लोबल ब्रोकरेज एचएसबीसी ने टीसीएस शेयर पर अपनी न्यूट्रल की रेटिंग को जारी रखते हुए टीसीएस शेयर पर 3665 रुपए का टारगेट प्राइस किया है। एचएसबीसी का कहना है कि टीसीएस कंपनी का जून क्वार्टर के दौरान टॉप लाइन कमजोर रहा है। टीसीएस कंपनी का इंटरनेशनल बिजनेस कमजोर नजर आया है।

जेपी मॉर्गन

दूसरी तरफ जेपी मॉर्गन ब्रोकरेज ने टीसीएस के क्वार्टर रिजल्ट के बाद शेर पर न्यूट्रल की रेटिंग दी है साथी शेर पर 3650 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है जेपी मॉर्गन ब्रोकरेज का कहना है कि टीसीएस कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2026 की शुरुआत कमजोरी से की है। डिमांड शॉक के कारण टीसीएस कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन पर प्रेशर देखने को मिला है। जेपी मॉर्गन के अनुसार फाइनेंशियल ईयर 2026 में कंपनी की इंटरनेशनल मार्केट की ग्रोथ सपाट बनी रह सकती है। जेपी मॉर्गन ने रेवेन्यू में गिरावट की उम्मीद जताई है।

Q1 रिजल्ट के जरूरी आंकड़े

फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर में टीसीएस कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6% से बढ़कर के 12760 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो बाजार के लगाए गए अनुमान 12205 करोड़ रुपए से अधिक है।
रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.3% की मामूली बढ़त के साथ 63437 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो पिछले साल के जून क्वार्टर में 62613 करोड रुपए के लेवल पर था।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times