Tata Elxsi के Q1 नतीजे निराशाजनक! मुनाफा, रेवेन्यू, EBITDA में बड़ी गिरावट; शेयर 7% लुढ़का

नई दिल्ली: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को स्टॉक मार्केट खुलते ही टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी लिमिटेड के शेयर धड़ाम से गिर गए हैं। आज मार्केट खुलते ही टाटा एलेक्सी का शेयर 7.5% गिर करके 5679 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है हालांकि कारोबार आगे बढ़ने के साथ शेयर में रिकवरी नजर आई है। सुबह के 11:46 बजे पर शेयर 2% की गिरावट के साथ 5980 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। बीते गुरुवार को शेयर 6173 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। आज की गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट कैप फिसल कर 37245 करोड़ रुपए हो गया है। टाटा एलेक्सी के शेयरों में आज की इस बढ़ी सेलिंग प्रेशर के पीछे का मुख्य कारण कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर के खराब रिजल्ट को माना जा रहा है।

नेट प्रॉफिट गिरा

टाटा एलेक्सी कंपनी ने बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर में उनका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 22% से गिरकर के 144 करोड़ रुपए के लेवल पर आ गया है जो पिछले फाइनेंशियल ईयर के जून क्वार्टर में 184 करोड़ रुपए के लेवल पर था।

रेवेन्यू भी टूटा

दूसरी तरफ रेवेन्यू में सालाना आधार पर 3.7% की गिरावट रिपोर्ट हुई है। जिसके चलते Tata Elxsi Ltd की रेवेन्यू 892 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है। रेवेन्यू में गिरावट की मुख्य वजह क्लाइंट स्पेसिफिक चुनौतियों की वजह से और मैक्रोइकोनॉमिक मोर्चे पर बड़ी हुई चुनौतियों की वजह से माना जा रहा है।

Ebitda में गिरावट

टाटा एलेक्सी कंपनी को Ebitda के मोर्चे पर भी गिरावट रिपोर्ट हुई है। आंकड़ों में बात करें तो इस बार की जून क्वार्टर में कंपनी का एबिटडा सालाना आधार पर 26% से टूट करके 187 करोड़ रुपए लेवल पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 252 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ था।
प्रॉफिट, रेवेन्यू और Ebitda तीनों ही मोर्चे पर गिरावट के चलते आज इन्वेस्टर्स का सेंटीमेंट टाटा एलेक्सी कंपनी के लिए बिगड़ गया है जिस वजह से आज सीलिंग प्रेशर बढ़ा है।

टारगेट प्राइस कितना है?

ट्रेडलाइन डाटा के अनुसार टाटा एलेक्सी के शेयर पर एवरेज टारगेट प्राइस 4846 रुपए का है जो शेयर के करंट लेवल से देखा जाए तो करीब 21% की गिरावट की ओर संकेत कर रहा है। टाटा एलेक्सी के शेयर को बाजार के 15 एनालिस्ट ट्रैक कर रहे हैं। सभी ने सेल की रेटिंग दी है।
पिछले 3 महीने से टाटा एलेक्सी के शेयरों में इन्वेस्टर्स की बाइंग बढ़ी थी। जिसके चलते इस दौरान शेयरों में 29% का रिटर्न देखने को मिला है। ईयर टू डेट के आधार पर इस शेयर में करीब 9% गिरावट देखने को मिली है। वहीं पिछले तीन साल में शेयर के भाव में 23% की बढ़त देखने को मिली है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times