Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स और निफ्टी की लाल निशान में शुरुआत हुई। सेंसेक्स 368.62 अंक या 0.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ 82821.66 और निफ्टी 105.85 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25249.45 पर नजर आया। लगभग 735 शेयरों में तेजी आई जबकि 825 शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी में एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा और एसबीआई लाइफ प्रमुख रूप से गेनर्स शेयरों में शामिल रहे। जबकि इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक – Godrej Consumer
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 1298 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1320 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 1287 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक – Dabur
मानस जायसवाल ने आज डाबर पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 527 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 540 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 521 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
ashishbahety.com के आशीष बहेती का आज का इंट्राडे स्टॉक – Interglobe Aviation
आशीष बहेती ने आज के लिए एविएशन स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इंटरग्लोब एविएशन का स्टॉक पसंद आ रहा है। इसमें 5908 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 6000 से 6100 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 5800 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक – JSW Energy
राजेश सातपुते ने आज के लिए एनर्जी सेक्टर से जुड़े स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि जेएसडब्ल्यू एनर्जी का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 534 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 550 से 570 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 525 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया आज का इंट्राडे स्टॉक – ITC Hotels
चंदन तापड़िया ने आज के लिए होटल कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि आईटीसी होटल्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 232 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 242 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 227 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का आज का इंट्राडे स्टॉक – HPCL
प्रशांत सावंत ने आज के लिए ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एचपीसीएल का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 442 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 458 से 460 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 435 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Source: MoneyControl