TCS पर क्या बोले ब्रोकर्स?
Nomura ने टीसीएस पर Neutral रेटिंग दी है. साथ ही टारगेट घटाकर ₹3,780 रुपये कर दिया है. पहले ₹3,820 रुपये का टारगेट दिया था. रिपोर्ट कहती है कि FY26 की ग्रोथ को लेकर स्पष्टता नहीं है. EPS अनुमान FY26-28 के लिए 1-2% घटाया है. FY25 से FY26 थोड़ा बेहतर रहने की उम्मीद, लेकिन मार्जिन में बड़ा सुधार मुश्किल है.
UBS ने टीसीएस पर खरीदारी की सलाह दी है. लेकिन
टारगेट घटाकर ₹3,950 रुपये कर दिया है पहले ₹4,050 रुपये था. पिछले 5 साल में TCS का स्टॉक परफॉर्मेंस अपने Indian peers से कमजोर है. BSNL प्रोजेक्ट की धीमी रफ्तार ने Q1 रेवेन्यू प्रभावित किया.फिर भी कंपनी FY26 में इंडस्ट्री एवरेज ग्रोथ दे सकती है.
HSBC का कहना है कि रेटिंग Hold की है. टारगेट ₹3,665 रुपये है. Q1 टॉपलाइन मिस BSNL और इंटरनेशनल बिजनेस की कमजोरी से आई है. डिमांड और मार्जिन दोनों कमजोर है.
JPMorgan ने टीसीएस पर Neutral रेटिंग दी है. टारगेट ₹3,650 रुपये तय किया है.इंटरनेशनल बिजनेस में FY26 में ग्रोथ 1% से भी कम है. ऐसा रिपोर्ट कह रही है. ओवरऑल CC रेवेन्यू FY26 में गिर सकता है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि TCS निवेशकों के लिए संकेत: टॉपलाइन दबाव में है, लेकिन लंबी अवधि में कंपनी अब भी मजबूत है. शॉर्ट टर्म में सतर्कता जरूरी.
Glenmark Pharma पर Nomura की नई रिपोर्ट आई है. रेटिंग Neutral दी है. टारगेट: ₹1,500 का है. रिपोर्ट में कहा गया है कि AbbVie के साथ ISB 2001 पर सबसे बड़ी डील
इंडियन फार्मा इतिहास की सबसे बड़ी लाइसेंसिंग डील है. वैल्यू उम्मीद से ज्यादा है. निवेशकों के लिए पॉजिटिव सेंटिमेंट, लेकिन शॉर्ट टर्म में रैली के बाद वोलैटिलिटी हो सकती है.
Tata Elxsi पर नई रिपोर्ट आई है. Morgan Stanley का कहना है कि रेटिंग Underweight है. टारगेट ₹4,660 तय किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि Q1 फिर से मिस, लेकिन ऑटो और मीडिया से रिकवरी की उम्मीद है. अप्रैल से अब तक स्टॉक peers से ज्यादा चला, अब जोखिम ज्यादा है.
JPMorgan ने Tata Elxsi पर Underweight रेटिंग दी है. ₹3,800 का टारगेट तय किया है. Q1 लगातार चौथी बार रेवेन्यू और मार्जिन अनुमान से कम रहे है. टेलिकॉम से Q2 में ग्रोथ की उम्मीद है. EPS अनुमान FY26-28 के लिए 3-5% घटाया. निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि मौजूदा रैली कमजोर फंडामेंटल पर आधारित है.
IDFC First Bank पर UBS की नई रेटिंग आई है. Neutral रेटिंग के साथ टारगेट 85 रुपये का है. क्रेडिट कॉस्ट और ऑपरेक्स के चलते RoA पर दबाव की बात रिपोर्ट में कहीं गई है. FY27 तक RoA 1% रहने की उम्मीद है.ग्रोथ बनी रहेगी, लेकिन अपसाइड लिमिटेड.बैंकिंग सेक्टर में बेहतर ऑप्शन मौजूद हैं. यह स्टॉक फिलहाल होल्ड या अवॉयड ज़ोन में है.
HUL पर JPMorgan की रिपोर्ट आई है. Overweight के साथ टारगेट 2500 रुपये का है. नई CEO प्रिया नायर की Unilever में 30 साल की मजबूत पृष्ठभूमि की बात रिपोर्ट में कहीं गई है.ग्रोथ और वॉल्यूम रिकवरी में उनका अनुभव काम आएगा. मैनेजमेंट ट्रांजिशन सकारात्मक माना जा रहा है. लंबी अवधि के निवेशकों के लिए भरोसेमंद कंपनी बनी रहेगी.
स्टॉक | रेटिंग | राय |
TCS | मिक्स | सतर्कता जरूरी |
Glenmark | पॉजिटिव डील | लॉन्ग टर्म होल्ड |
Tata Elxsi | कमजोर नतीजे | गिरावट की आशंका |
IDFC First Bank | न्यूट्रल | लिमिटेड अपसाइड |
HUL | मैनेजमेंट पॉजिटिव | लॉन्ग टर्म भरोसेमंद |
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC