Trade Setup, 11 July : TCS और Tata Elxsi से निराश होगा बाजार? इंडेक्स पर कौन से लेवल अहम? यहां जानिए सबकुछ

शेयर बाजार गुरुवार को वीकली F&O एक्सपायरी के दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी 120.85 अंक (0.47%) गिरकर 25,355.25 पर और सेंसेक्स 345.80 अंक (0.41%) गिरकर 83,190.28 पर बंद हुआ. ग्लोबल अनिश्चितताओं और भारत – अमेरिका ट्रेड डील अस्पष्टता के कारण बाजार में मुनाफावसूली देखी गई. मेटल और रियल्टी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जिसमें फार्मा, टेलीकॉम, IT, PSU बैंक और FMCG में 0.5% की गिरावट रही. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.3% गिरे.

TCS से निफ्टी की जून तिमाही नतीजों की शुरुआत की. कंपनी का नेट मुनाफा 12,760 करोड़ रुपये रहा, जो अनुमान (12,127 करोड़) से बेहतर था. हालांकि, आय 63,437 करोड़ रुपये रहा, जो अनुमानित 64,206 करोड़ से कम था. CC आय 3.3% गिरा, जबकि 1.4% गिरावट की उम्मीद थी.
पहली तिमाही में TCV 9.4 करोड़ डॉलर रहा, जो पिछली तिमाही के 1220 करोड़ डॉलर से कम है. IREDA और Tata Elxsi के नतीजे गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद आए, जिन पर आज रिएक्शन देखने को मिलेगा.

ग्लोबल बाजारों से संकेत
अमेरिकी बाजार में कल के सेशन के दौरान हल्की गिरावट दिखी. S&P 500 और नैस्डैक में कमजोरी रही. Dow Jones 0.09% चढ़कर 44,498.12 पर रहा. Delta Airlines के शेयर 12.9% चढ़े. कंपनी ने तीसरी तिमाही और पूरे साल के मुनाफे का अनुमान जारी किया है, जिसके बाद शेयर में यह तेजी दिखी. United Airlines 9.7% और American Airlines 9% बढ़े.
यूरोपीय STOXX 600 इंडेक्स 0.5% बढ़कर 11 जून के बाद के उच्च स्तर पर. माइनिंग और हेल्थ शेयरों में उछाल देखने को मिला. FTSE 100 1.2% चढ़कर नए शिखर पर पहुंचने में कामयाब रहा. जर्मनी का DAX 0.4% गिरा.
FIIs – DIIs के आंकड़े
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने लगातार दूसरे सेशन में कैश सेगमेंट में खरीदार रहे. इस हफ्ते चार में से तीन सेशन में उन्होंने नेट खरीदारी की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) भी लगातार खरीदारी में सक्रिय रहे.

निफ्टी पर आज के लिए आउटलुक
नागराज शेट्टी, HDFC Securities – निफ्टी 25,300-25,200 के महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन के करीब है. इस स्तर से तेज उछाल संभव है. इंडेक्स के लिए रेजिस्टेंस 25,550 पर है.
रुपक डे, LKP Securities – निफ्टी डेली चार्ट पर कंसोलिडेशन जोन से नीचे फिसला, जो मंदी का संकेत है. 21-घंटे के EMA और RSI (14) में कमजोरी दिखी. सपोर्ट 25,250-25,200 और रेजिस्टेंस 25,400-25,500 के स्तर पर है.
राजेश भोसले, Angel One: मौजूदा सुस्ती टाइम करेक्शन की ओर इशारा करती है. 25,250-25,200 के स्तर पर सपोर्ट है. 25,600 के ऊपर टूटने पर तेजी की वापसी हो सकती है.

निफ्टी बैंक पर आज के लिए आउटलुक
धुपेश धमीजा, SAMCO Securities – निफ्टी बैंक में भी कमजोरी जारी है. इंडेक्स 56,800 – 57,300 के 500 अंकों के दायरे में रहा. 10-DEMA और 20-DEMA के दायरे में फंसा है. निफ्टी बैंक के लिए 57,300/57,700/57,950 के स्तर पर रेजिस्टेंस है. वहीं, निफ्टी बैंक 56,700/56,500/56,300 के स्तर पर सपोर्ट है.
आज किन शेयरों पर होगी नजर
TCS: Q1 में कंपनी का मुनाफा 4.4% की बढ़ोतरी के साथ 12,760 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो मार्च 2025 में समाप्त तिमाही यानी पिछली तिमाही में 12,224 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय तिमाही आधार पर 1.6% की गिरावट के साथ 63,437 करोड़ रुपये पर रही, जो पिछली तिमाही में 64,479 करोड़ रुपये पर थी. कंपनी ने 11 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है.
Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ओवरनाइट मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.05% की कमी की है. नई दरें 12 जुलाई से लागू होंगी.
HUL: कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव (CEO) ऑफिसर रोहित जावा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने कहा है कि कंपनी ने उनकी जगह प्रिया नायर को अगले 5 साल के लिए नया MD और CEO नियुक्त किया है.
Tata Elxsi: जून 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 144 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो पिछली तिमाही में 172 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय भी तिमाही दर तिमाही 908 करोड़ रुपये से घटकर 892 करोड़ रुपये पर आ गई है.
Anand Rathi: पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 73 करोड़ रुपये से बढ़कर 94 करोड़ रुपये पर रहा है. यानि मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले 28.8% की बढ़त रही है. कंसोलिडेटेड आय 238 करोड़ रुपये से बढ़कर 274 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है यानि इसमें साल दर साल के आधार पर 15.1% की बढ़त रही.
SBI Cards: एसबीआई कार्ड के चीफ रिस्क ऑफिसर शांतनु श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने कहा कि 6 अक्टूबर 2025 को होगा अंतिम कार्य दिवस होगा.
Glenmark Pharma: कंपनी ने जानकारी दी है कि उसकी सब्सिडियरी Ichnos Glenmark Innovation (IGI) ने AbbVie के साथ करार किया है. कंपनी ने कहा कि ISB 2001 के लिए एक्सक्लूसिव ग्लोबल लाइसेंसिंग करार किया गया है.
IREDA: कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कारोबारी साल 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर 247 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 384 करोड़ रुपये से 35.6% की गिरावट है. हालांकि कंपनी आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो बढ़कर 1,947 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 1,510 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी. कंपनी की आय में यह बढ़ोतरी 28.9% की है.
GTPL Hathway: जून 2025 में समाप्त तिमाही मे कंपनी का मुनाफा साल दर साल 14 करोड़ रुपये से घटकर 11 करोड़ रुपये पर आ गया है. इस दौरान कंपनी की आय बढ़कर 904 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है जो एक साल पहले इस तिमाही में 843 करोड़ रुपये पर थी.
Mphasis Ltd: कंपनी की सब्सडियरी ने एआई फोकस्ड AOKAH INC में 4 मिलियन अमरीकी डालर का निवेश किया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि हमारी कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Mphasis Corporation, USA ने अमेरिका में डेलावेयर बेस्ड कॉर्पोरेशन, Aokah, Inc. में 26 फीसदी स्टॉक हिस्सेदारी हासिल कर ली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC