क्या हो कल के लिए रणनीति
अरुण के मुताबिक आज बाजार में कमजोरी के शुरुआती संकेत देखने को मिले. उनके मुताबिक आज बैंक और आईटी सेक्टर दोनों में ही कमजोरी देखने को मिली है. ऐसी स्थिति में निफ्टी में 100-150 अंक की और गिरावट संभव है. उनका मानना है कि निफ्टी 20 DEMA की तरफ बढ़ रहा है और 25200-25250 तक आ सकता है. निफ्टी में 25250 का एक मजबूत स्तर है. वहीं बैंक निफ्टी भी अभी कुछ कमजोरी दिखा सकता है. 56500-56400 पर बैंक निफ्टी को सपोर्ट है.
आगे के कमजोर संकेत को देखते हुए अरुण इंडेक्स को लेकर न्यूट्रल हैं और उन्होने कहा कि फिलहाल यहां खरीद न करें . उन्होने कहा कि आगे थोड़ी और कमजोरी संभव है हालांकि निफ्टी 25200 और बैंक निफ्टी 56500 के करीब आता है तो वहां खरीद कर सकते हैं.
किन स्टॉक्स में सौदे की सलाह
अरुण ने कहा कि स्टॉक्स में काफी एक्शन बना हुआ है. उन्होने JSW Energy में खरीद की सलाह दी है, उन्होने कहा कि चार्ट में ब्रेकआउट देखने को मिली है. स्टॉक आज बढ़त के साथ 530 के स्तर पर बंद हुआ है. उन्होने 529 के करीब खरीद की सलाह दी है और 517 का स्टॉप लॉस दिया है. स्टॉक के 556 तक पहुंचने की उम्मीद है.
उन्होने इसके साथ ही Prestige Estates में खरीद की सलाह दी है. स्टॉक आज करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ 1697 के स्तर पर बंद हुआ है. उन्होने 1654 का स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है और स्टॉक का लक्ष्य 1759 का दिया है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC