Stock Split: 3 महीने में 72% का रिटर्न, अब कंपनी ने किया स्प्लिट का एलान

बीते 3 महीने में अपने निवेशकों को 72 फीसदी का रिटर्न देने वाली कंपनी Tourism Finance Corporation of India के स्टॉक में शुक्रवार को एक्शन देखने को मिल सकता है. दरअसल गुरुवार को बाजार के बंद होने के बाद कंपनी के बोर्ड की बैठक के नतीजों का एलान हुआ. इसमें कंपनी ने स्टॉक के स्प्लिट की जानकारी दी है. गुरुवार के कारोबार में भी स्टॉक में बढ़त देखने को मिली और स्टॉक करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

क्या दी है कंपनी ने जानकारी
कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले स्टॉक को 2-2 रुपये की फेस वैल्यू वाले स्टॉक में बदलने को मंजूरी दी है. यानि मौजूदा स्टॉक 5 स्टॉक में बदल जाएगा.

कंपनी ने कहा कि कंपनी के इक्विटी शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाने और भाव स्तर को और किफायती बना कर निवेशकों के बड़े वर्ग दायरे तक पहुंचाने के लिए स्प्लिट का फैसला लिया गया है. कंपनी के मुताबिक सभी मंजूरियां मिलने के 2 महीने के अंदर स्प्लिट पूरा कर लिया जाएगा.

कंपनी ने कहा कि स्पिलिट को लेकर रिकॉर्ड डेट का फैसला बाद में किया जाएगा.
स्प्लिट के साथ कंपनी के शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी और बाजार का भाव इसी अनुपात में कम आ जाएगा.  जिससे शेयर  की लिक्विडिटी बढ़ने की उम्मीद बन जाएगी.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
गुरुवार के कारोबार में स्टॉक करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ 285.5 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक का 3 महीने का रिटर्न 72 फीसदी का रहा है. वहीं एक महीने में स्टॉक 22 फीसदी बढ़ा है. सिर्फ एक हफ्ते में स्टॉक 18 फीसदी बढ़ा है. कंपनी ने 4 जुलाई को ही शेयर बाजार को स्प्लिट पर फैसले के लिए बैठक की जानकारी दी थी. जिसके बाद स्टॉक में तेजी दिखी.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC