FII/FPI – DII Today : दिखाई ताकत! बाजार गिरा, लेकिन निवेशकों ने चुपचाप कर डाली करोड़ों की खरीदारी

घरेलू शेयर बाजार में निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन एक बार फिर कंसोलिडेशन नजर आया और बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी और सेंसेक्स के अलावा आज ब्रॉडर मार्केट में भी दबाव दिखा. लेकिन, इस बीच संस्थागत निवेशकों के 10 जुलाई 2025 के आंकड़े जारी हो चुके हैं. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगातार दूसरे सेशन में कैश सेगमेंट में खरीदारी की है.

इस तरह विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इस हफ्ते अब तक 4 सेशन में से 3 सेशन में नेट खरीदारी की है. वहीं, आखिरी शुक्रवार यानी 4 जुलाई की बिकवाली के बाद लगातार चार सेशन में खरीदारी की है. आगे इन आंकड़ों को विस्तार से जानते हैं.
DII के आंकड़े, 10 जुलाई 2025:- DII ने आज कैश सेगमेंट में 12,468.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, इस सेशन के दौरान उनकी ओर से 11,877.47 करोड़ रुपये की बिकवाली भी देखने को मिली. इस तरह DII ने आज के सेशन में नेट 591.33 करोड़ रुपये की खरीदारी की है.

FII के आंकड़े, 10 जुलाई 2025 :- FII ने आज कैश सेगमेंट में कुल 11,829.26 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. साथ ही उनकी ओर से 11,608.20 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली भी देखने को मिली. इस तरह ने विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से कैश मार्केटट में आज नेट 221.06 करोड़ रुपये की खरीदारी दिखी.

इस हफ्ते कैसा रहा FIIs का रुझान?
इस हफ्ते के 4 सेशन में अब तक कुल आंकड़ों पर नजर डालें तो FII ने 4 में से 3 सेशन में नेट खरीदारी के दम पर नेट 619.22 करोड़ की ही खरीदारी की है. वहीं, बीते 4 सेशन के दौरान DII की ओर से कैश सेगमेंट में कुल 4,731.87 करोड़ रुपये की खरीदारी देखने को मिली है.

सेगमेंट नेट खरीद/बिक्री (₹ करोड़ में)
FII इंडेक्स फ्यूचर्स -1,833.94
FII इंडेक्स ऑप्शन +6,765.62
FII स्टॉक फ्यूचर्स -3,850.96
FII स्टॉक ऑप्शन +3,041.07

जुलाई में अब तक कैसे हैं संस्थागत निवेशकों के आंकड़े
जुलाई 2025 में अब तक DII कैश सेगमेंट में नेट खरीदारी बने हुए हैं. वहीं, FII की ओर से इस महीने अभी नेट खरीदारी दिखी है. इसके पहले लगातार 4 सेशन की ओर से FII मासिक आधार पर नेट खरीदारी की है. जुलाई में FII ने अब तक नेट 5,179.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. वहीं, DII ने जुलाई में अब तक नेट 8,844.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.
गुरुवार को कैसा रहा बाजार?
हफ्ते के चौथे कारोबारी सेशन में दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेक्स 346 अंक गिरकर 83,190 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 121 अंक गिरकर 25,355 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 258 अंकों की गिरावट दिखी और यह इंडेक्स 56,956 के स्तर पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी कमजोरी रही. सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो डिफेंस, बैंकिंग, IT शेयरों में बिकवाली रही. फार्मा, FMCG इंडेक्स गिरकर बंद हुए. वहीं, रियल्टी और मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए.
हालांकि, बाजार में शुरुआती तेजी दिख थी. लेकिन, निफ्टी 25,400 के नीचे फिसलकर बंद हुआ. ब्रॉडर मार्केट में भी लाल निशान में बंद हुए, लेकिन दिन के निचले स्तरों से इनमें कुछ सुधार दिखा.
यह भी पढ़ें:- Zee Entertainment के प्रोमोटर्स कंपनी में डालेंगे 2200 करोड़ रुपये, शुक्रवार को फोकस में होगा शेयर

Source: CNBC