कारोबारी साल 2026 की पहली तिमाही में TCS की आय अनुमान से कम रहने से भारतीय IT सेक्टर के प्रति निवेशकों का रुख सतर्क हो गया है.
TCS के Q1 नतीजे
TCS ने निफ्टी 50 की तिमाही नतीजों की शुरुआत की, लेकिन इसके परिणाम उम्मीद से कमजोर रहे:
- CC आय: 3.3% की गिरावट, जबकि CNBC-TV18 के सर्वे में 1.4% गिरावट की उम्मीद थी.
- रुपये आय: 63,437 करोड़ रुपये, जो तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) 1.6% कम है. अनुमान 64,206 करोड़ रुपये का था.
- डॉलर आय: 0.6% गिरकर 7,421 मिलियन डॉलर रहा, जबकि 0.6% ग्रोथ की उम्मीद थी.
- नेट मुनाफा: 12,760 करोड़ रुपये, जो अनुमानित 12,127 करोड़ रुपये से ज्यादा है. यह अन्य आय बढ़ने से हुआ.
- EBIT: 15,514 करोड़ रुपये, जो अनुमानित 15,623 करोड़ रुपये से थोड़ा कम. EBIT मार्जिन 24.5% रहा, जो उम्मीद से थोड़ा बेहतर है.
TCS के सौदों का टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) 940 करोड़ डॉलर रहा, जो पिछली तिमाही के 1220 करोड़ डॉलर से कम है.
TCS के नतीजों और सतर्क कमेंट्री ने तकनीकी खर्च में धीमी रिकवरी की चिंता बढ़ा दी है. इससे Infosys, Wipro जैसे अन्य IT शेयरों पर भी दबाव पड़ा.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC