शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए आने वाला सप्ताह बेहद अहम रहने वाला है। दो प्रमुख कंपनियों Route Mobile और Hatsun Agro Product ने अपने-अपने बोर्ड की बैठकें निर्धारित की हैं, जिनमें अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा। इन घोषणाओं के चलते इन कंपनियों के शेयरों में हलचल देखी जा रही है।
17 जुलाई को होगी Route Mobile की बोर्ड बैठक
पहली कंपनी Route Mobile की बोर्ड बैठक 17 जुलाई को होगी। कंपनी ने बताया है कि बैठक में जून तिमाही के नतीजों के साथ-साथ अंतरिम डिविडेंड पर भी विचार किया जाएगा। यदि डिविडेंड की घोषणा होती है, तो 23 जुलाई को उसकी रिकॉर्ड डेट तय की गई है। गुरुवार को Route Mobile के शेयरों में करीब 2 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जो निवेशकों की बढ़ती रुचि को दर्शाता है।
Hatsun Agro Product भी कर सकती है डिविडेंड का ऐलान
वहीं दूसरी कंपनी Hatsun Agro Product की बोर्ड बैठक 18 जुलाई को प्रस्तावित है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह बैठक मौजूदा वित्त वर्ष के पहले अंतरिम डिविडेंड के मुद्दे पर केंद्रित होगी। डिविडेंड से संबंधित रिकॉर्ड डेट 24 जुलाई तय की गई है। Hatsun Agro के शेयरों में भी गुरुवार को लगभग 3 प्रतिशत की तेजी देखी गई और यह ₹955 के स्तर पर बंद हुआ।
इन दो कंपनियों के अलावा देश की आईटी दिग्गज TCS ने अपने तिमाही नतीजों के साथ ही 11 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है, जिससे पूरे डिविडेंड सीजन में उत्साह बढ़ा है। शेयर बाजार विश्लेषकों का मानना है कि ये निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करने और संभावित लाभ को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाने का मौका देंगे। हालांकि, किसी भी निवेश निर्णय से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेना समझदारी होगी।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
Source: Mint