जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड अपनी प्रमोटर एंटिटीज को 16,95,03,400 यानि 16.95 करोड़ से ज्यादा फुली कनवर्टिबल वॉरंट, प्रिफरेंशियल बेसिस पर जारी करने वाली है। इस प्रपोजल को जून महीने में बोर्ड ने मंजूरी दी थी और अब असाधारण आम बैठक में शेयरहोल्डर्स ने भी मुहर लगा दी है। ये वॉरंट 132 रुपये प्रति वॉरंट के प्राइस पर प्रिफरेंशियल बेसिस पर प्रमोटर ग्रुप एंटिटीज- एल्टिलिस टेक्नोलोजिज प्राइवेट लिमिटेड और सनब्राइट मॉरीशस इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड को जारी किए जाएंगे। इस तरह इस इश्यू की कुल वैल्यू 2237,44,48,800 रुपये यानि 2237.44 करोड़ रुपये होगी।
इसका मतलब ये है कि प्रमोटर एंटिटीज उन्हें जारी होने वाले वॉरंट के बदले में कंपनी में 2237.44 करोड़ रुपये की कैपिटल डालेंगी। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज की ओर से स्टॉक एक्सचेंजों को बताया गया है कि कंपनी के 60% शेयरधारकों ने इस प्रपोजल के पक्ष में वोट दिया है। प्रपोजल बड़े पैमाने पर खुदरा निवेशकों के भारी सपोर्ट के चलते पास हो सका। इंडीविजुअल इनवेस्टर्स में से लगभग 80% ने इस प्रपोजल के पक्ष में मतदान किया, जबकि 20% ने इसका विरोध किया। रिटेल इनवेस्टर्स के पास कंपनी में 40% से अधिक हिस्सेदारी है।
इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को कम रास आया प्रपोजल
दूसरी ओर, इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़ने को कम पसंद किया। इन इनवेस्टर्स में से 52% ने प्रपोजल के खिलाफ वोट दिया, जबकि 48% ने इसके पक्ष में मतदान किया। इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का विरोध ऐसे समय में सामने आया है, जब घरेलू प्रॉक्सी एडवाइजरी फर्म्स ने शेयरधारकों से प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करने की अपील की थी। हालांकि, विदेशी प्रॉक्सी फर्म्स ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया।
कंपनी के प्रमोटर सुभाष चंद्रा ने 3 जुलाई को निवेशकों के साथ 90 मिनट की बातचीत की थी और एनालिस्ट्स और निवेशकों को कंपनी की आगे की रणनीति के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि हम न ही कोई लोन ले रहे हैं और न ही कोई शेयर गिरवी रख रहे हैं।
हर एक वॉरंट बन सकेगा शेयर
हर एक वॉरंट, 1 रुपये फेस वैल्यू वाले कंपनी के एक फुली पेड अप इक्विटी शेयर में कनवर्ट हो सकेगा।कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि वॉरंटहोल्डर्स एक या एक से ज्यादा चरणों में, वॉरंट अलॉटमेंट की तारीख से 18 महीनों के अंदर इन्हें शेयरों में कन्वर्ट करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 99 रुपये प्रति वॉरंट के वॉरंट एक्सरसाइज प्राइस का पेमेंट करना होगा।
बढ़कर कितनी हो जाएगी प्रमोटर्स की हिस्सेदारी
इस कदम का मकसद जी एंटरटेनमेंट की वित्तीय नींव को मजबूत करना और कंटेंट और टेक्नोलॉजी में स्ट्रैटेजिक ग्रोथ प्लांस को सपोर्ट करना है। यह प्रिफरेंशियल इश्यू कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी को 18.39% तक बढ़ा देगा। मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 3.99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
शेयर बढ़त के साथ बंद
10 जुलाई को BSE पर Zee Entertainment Enterprises का शेयर बढ़त के साथ 141.90 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 13600 करोड़ रुपये है। शेयर 6 महीनों में 13 प्रतिशत और 3 महीनों में 36 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कैपिटल इनफ्यूजन के प्रपोजल पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद शेयर में 11 जुलाई को तेजी आने की उम्मीद है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर के लिए ‘BUY’ रेटिंग के साथ 178 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl