इस डिविडेंड किंग पीएसयू के स्टॉक में रैली लंबे समय तक नहीं रहेगी, ब्रोकरेज JPMorgan ने कहा 415 रुपये तक जाएगा शेयर प्राइस

नई दिल्ली: माइनिंग सेक्टर की सरकारी कंपनी Coal India Ltd के स्टॉक में गुरुवार को गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार की सुबह स्टॉक 388 रुपये के भाव पर खुला और इसने 382 रुपये के अपने इंट्राडे लो लेवल को भी टच किया. ख़बर लिखे जाने तक भी कंपनी के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे. हालांकि ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने स्टॉक में चेतावनी देते हुए अपनी दिलचस्पी दिखाई है.

क्या कहा ब्रोकरेज ने?

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने स्टॉक पर ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है. जिसके लिए ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 415 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है.
ब्रोकरेज ने कहा कि सरकारी स्वामित्व वाली माइनिंग कंपनी इस साल जुलाई या अगस्त से मासिक बिक्री में वृद्धि दिखाना शुरू कर सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले साल इन्हीं महीनों में बिक्री कम रही थी, जिससे सुधार दिखाना आसान हो गया है. पिछले साल जुलाई में बिक्री लगभग पिछले साल के बराबर ही थी, और अगस्त में इसमें 12% की गिरावट आई थी.

पहली नजर में, जेपी मॉर्गन को लगता है कि शेयर में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन यह वृद्धि लंबे समय तक नहीं रहेगी.
जून में कोल इंडिया का कुल प्रोडक्शन पिछले साल जून की तुलना में 8.5% घटकर 57.8 मिलियन टन रह गया था. कुल मिलाकर इस दौरान प्रोडक्शन 3.2% घटकर 183.3 मिलियन टन रह गया था.
तिमाही के अंत तक कोल इंडिया ने जो कुल प्रोडक्शन हासिल किया है, वह वित्तीय वर्ष 2026 के लिए उसके पूरे वर्ष के लक्ष्य, यानी 875 मिलियन टन, का 21% है. इसका मतलब है कि कंपनी को आने वाली तिमाहियों में अपने लक्ष्य का बाकी 79% प्रोडक्शन अभी भी करना है.
भारत की सबसे बड़ी माइनिंग कंपनी ने कहा कि जून में उसके द्वारा सप्लाई किये गये कोयले की मात्रा (ऑफटेक) में 7.4% की गिरावट आई, जो पिछले वर्ष इसी महीने के 65.2 मिलियन टन से घटकर 60.5 मिलियन टन रह गई थी.

डिविडेंड किंग

ट्रेंडलाइन के मुताबिक, कोल इंडिया लिमिटेड ने 18 फरवरी 2011 से लेकर अब तक 29 डिविडेंड घोषित किये हैं. वहीं पिछले 12 महीनों में, कोल इंडिया लिमिटेड ने प्रति शेयर 26.35 का इक्विटी डिविडेंड घोषित किया है. इसके अलावा, शेयर के करेंट मार्केट प्राइस पर, कोल इंडिया का डिविडेंड यील्ड 6.86 प्रतिशत है.

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times