Smart Coworking IPO: रुग्राम स्थित स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस आईपीओ निवेशक 14 जुलाई तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी इस सार्वजनिक पेशकश के जरिए 582.56 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। IPO के लिए 387 से 407 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड सेट किया गया है। यह आईपीओ फेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) दो हिस्सों में बंटा है। कंपनी 44 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, जबकि 137 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है।
स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग IPO GMP
स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसस लिमिटेड IPO के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) दोनों पर लिस्ट होंगे। IPO खुलने से पहले ही कंपनी के शेयर प्राइमरी मार्केट में धमाल मचा रहे हैं। मार्केट ऑब्जर्वर्स के मुताबिक, आज स्मार्टवर्क्स का GMP 27 रुपये प्रीमियम पर था। यानी, आईपीओ को लेकर निवेशकों के बीच उत्साह देखा जा रहा है।
कम से कम इतने शेयरों के लिए लगानी होगी बोली
कंपनी ने 36 शेयरों का एक लॉट बनाया है। ऐसे में निवेशकों को कम से कम 36 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। IPO के शेयर अलॉटमेंट 15 जुलाई 2025 हो सकता है, जबकि शेयरों की लिस्टिंग 17 जुलाई 2025 को होने की उम्मीद है। इस IPO का रजिस्ट्रार MUFG इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (लिंक इंटाइम) है। वहीं,जेएम फाइनेंशियल, बीओबी कैपिटल मार्केट्स, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और कोटक महिंद्रा कैपिटल इसके लीड मैनेजर हैं।
पहले दिन अब तक इतना हुआ सब्सक्राइब
बता दें कि IPO के पहले दिन सुबह 10:09 बजे तक पब्लिक इश्यू को 0.03 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल निवेशकों का सेगमेंट 0.42 गुना भरा, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 0.59 गुना सब्सक्राइब हुआ। हालांकि, पहले दिन की शुरुआत में बोली की रफ्तार धीमी रही, लेकिन उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में इसमें तेजी आएगी।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
Source: Mint