Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज वैश्विक मार्केट से सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो सेंसेक्स (Sensex) 176.43 प्वाइंट्स यानी 0.21% की गिरावट के साथ 83,536.08 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 46.40 प्वाइंट्स यानी 0.18% की फिसलन के साथ 25,476.10 पर बंद था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज दो एसएमई स्टॉक्स की लिस्टिंग के साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टाटा एलेक्सी, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA), आनंद राठी वेल्थ, इमको एलेकॉन (इंडिया), जीटीपीएल हैथवे, इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस, नेटलिंक सॉल्यूशंस इंडिया, ओसवाल पंप्स और सिल्वरलाइन टेक्नोलॉजीज आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
तिमाही कारोबारी अपडेट
एनसीएल इंडस्ट्रीज का जून तिमाही में सालाना आधार पर सीमेंट उत्पादन 5% गिरकर 6.34 लाख टन, सीमेंट डिस्पैच 4% फिसलकर 6.28 लाख टन, सीमेंट बोर्ड प्रोडक्शन 17% गिरकर 17,432 टन और सीमेंट बोर्ड्स डिस्पैच 41% फिसलकर 11,159 टन, आरएमसी प्रोडक्शन और सेल्स 8% गिरकर 73,991 सीयूएम और डोर्स प्रोडक्शन और सेल्स 75% फिसलकर 1,610 यूनिट्स पर आ गया।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर
Embassy Office Parks REIT
सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक एपीएसी कंपनी ब्लॉक डील के जरिए एंबेसी ऑफिस पार्क्स आरईआईटी में 1.9% हिस्सेदारी बेचने वाली है। यह डील करीब ₹681 करोड़ का हो सकता है।
प्रमोटर वारी एनर्जीज ऑफर फॉर सेल के जरिए इंडोसोलर में 10 लाख शेयर यानी 2.4% हिस्सेदारी बेचने वाली है। यह इश्यू 10 जुलाई को नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स और 11 जुलाई को रिटेल इंवेस्टर्स को खुलेगा। इसका फ्लोर प्राइस ₹265 है।
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स और अल्टोराप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर के ज्वाइंट वेंचर को महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से ₹395.5 करोड़ का ऑर्डर मिला है।
RailTel Corporation of India
रेलटेल को छत्तीसगढ़ के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) से ₹17.5 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है।
मुथूट कैपिटल सर्विसेज के बोर्ड ने ₹125 करोड़ में ₹1,00,000 की फेस वैल्यू वाले 12,500 एनसीडी के अलॉटमेंट को मंज़ूरी दे दी है।
अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने एमक्योर फार्मा की ऑनकोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में 30 जून से 8 जुलाई के बीच प्री-अप्रूवल इंस्पेक्शन (PAI) की। यह जांच जीरो ऑब्जर्वेशंस के साथ बिना फॉर्म 483 जारी किए पूरी हो गई।
भारती एयरटेल ने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एयरटेल मनी सेटअप किया है।
ऑटोनामस और स्मार्ट वेईकल इकोसिस्टम को लेकर सॉफ्टलवेयर और क्लाउड सर्विस कंपनी एस्टेमो की सब्सिडरी एस्टेमो साइप्रेमोस के साथ एचसीएल ने साझेदारी की है।
Aristo Bio-Tech and Lifescience
एरिस्टो बायो-टेक एंड लाइफसाइंस को सिनोकेम इंडिया कंपनी से ग्लाइफोसेट टेक्निकल 95% w/w MIN की सप्लाई के लिए ₹3.45 करोड़ का खरीद ऑर्डर मिला है।
ब्लू डार्ट एक्सप्रेस ने “राखी एक्सप्रेस कैंपेन” लॉन्च किया है। इसके तहत त्योहारों के दौरान शिपमेंट्स पर 50% तक की छूट दी जा रही है।
अंबुजा सीमेंट्स की सब्सिडरी एसीसी ने झारखंड के सिंदरी प्लांट में ब्राउनफील्ड ग्राइंडिंग यूनिट प्रोजेक्ट चालू किया है। इसकी सालाना क्षमता 15 लाख टन है और अब इसकी कुल स्थापित सीमेंट क्षमता सालाना 10.45 करोड़ टन हो गई है।
कुछ स्थानीय प्रशासनिक मुद्दों के कारण तहमार एंटरप्राइजेज ने महाराष्ट्र के गढ़िंगलाज में स्थित अपने मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में 9 जुलाई से 10 दिनों के लिए काम अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इस मामले को सुलझाने के लिए कंपनी सभी स्थानीय अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है और जल्द से जल्द कारोबार फिर से शुरू करने के लिए उचित कदम उठा रही है।
बल्क डील्स
एशियन पेंट्स ने एग्जो नोबेल इंडिया में अपनी पूरी 4.42% हिस्सेदारी (20.1 लाख शेयर) ₹3,651 के भाव पर ₹734 करोड़ में बेच दी है। वहीं ईस्टस्प्रिंग इंवेस्टमेंट्स इंडिया कंज्यूमर इक्विटी ओपन ने ₹91.3 करोड़ में 2.5 लाख शेयर और ICICI प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड ने ₹255.57 करोड़ में ₹3,651 के भाव पर 7 लाख शेयर खरीद लिए जो 2.1% हिस्सेदारी के बराबर है।
दिग्गज निवेशक सुनील सिंघानिया की एबेकस एसेट मैनेजर ने एक कारोबारी दिन पहले गुरुवार को लिस्ट हुई क्रिजाक के 36.73 लाख शेयर यानी 2.1% हिस्सेदारी प्रति शेयर ₹298.33 के भाव पर बेच दिया।
स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक ने प्रति शेयर ₹122.55 के भाव से 80 लाख शेयर और ₹122.56 के भाव से 1.73 करोड़ शेयर बेचे। कुल मिलाकर स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक ने ₹310.49 करोड़ में सम्मान कैपिटल की 3% हिस्सेदारी बेची है।
आज क्रायोजेनिक ओजीएस के शेयरों की बीएसई एसएमई और हैपी स्क्वेयर आउटसोर्सिंग सर्विसेज की एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
आज डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, डिफ्यूजन इंजीनियर्स, एलएमडब्ल्यू और व्हील्स इंडिया के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेंड करेंगे। वहीं कटी पतंग लाइफस्टाइल के राइट्स की आज एक्स-डेट है।
आरबीएल बैंक और हिंदुस्तान बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Source: MoneyControl