Global Market: गिफ्ट निफ्टी हल्की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा। एशिया भी मिलीजुली कामकाज कर रहा, लेकिन अमेरिकी बाजारों में रौनक रही । NVIDIA के दम पर रिकॉर्ड स्तरों पर बंद नैस्डेक हुआ। अस्थिर कारोबारी सत्र में डाओ में तेजी देखने को मिला। कल रिकॉर्ड स्तरों पर नैस्डेक पहुंचा। S&P 500 इंडेक्स हाल के हाई करीब बंद हुआ। मेगाकैप टेक स्टॉक इंडेक्स 1.1% बढ़ा।
BRICS पर ट्रंप टैरिफ!
ब्राजील पर 50% का टैरिफ लगाया। BRICS का दूसरा देश जिस पर टैरिफ लगा। अप्रैल में ब्राजील पर 10% का टैरिफ लगा था । BRICS देशों में चीन पर सबसे पहले टैरिफ लगा था।
ब्राजील और अमेरिका
चीन के बाद US का दूसरा बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है। 2024 में US के साथ $7.4 बिलियन का ट्रेड सरप्लस है। US ब्राजील के अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस की जांच करेगा। ब्राजील रियल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3% गिरा।
फेड मिनट्स की खास बातें
सर्वसम्मति से इस बार ब्याज दरें न घटाने का फैसला लिया जा सकता है। 19 में से 10 अधिकारियों को 2025 में दो बार रेट कट की उम्मीद है। जबकि 7 पॉलिसी मेकर्स को लगता है इस साल कोई रेट कट नहीं होगा। 2 पॉलिसी मेकर्स को 2025 में एक बार कटौती की उम्मीद है। कुछ पॉलिसी मेकर्स को टैरिफ का असर सिर्फ एक बार कीमतों पर संभव है। फेड फंड फ्यूचर्स के अनुसार सितंबर और दिसंबर में कटौती संभव है।
बाजार के लिए कुछ अमह आंकड़े
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स अब 97.5 के पास हुआ। सोना $3,300 से ऊपर बरकरार है। ब्रेंट क्रूड का भाव $70 प्रति बैरल के ऊपर पहुंचा। US के 10 साल बॉन्ड यील्ड गिरकर 4.33% पहुंची। मजबूत ऑक्शन डिमांड के बाद बॉन्ड यील्ड में गिरा।
एशियाई बाजार
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 23.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 39,610.61 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.40 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.26 फीसदी चढ़कर 22,582.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 23,926.55 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.12 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 3,502.54 के स्तर पर दिख रहा है।
Source: MoneyControl