Nifty Trade setup for July 10 : निफ्टी पिछले दिन की तेजी को बरकरार नहीं रख पाया और 9 जुलाई को 46 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि,यह 10-डे और 20-डे ईएमए से ऊपर बना रहा। जबकि RSI 60 अंक से ऊपर रहा। वहीं, इंडिया वीआईएक्स 13 महीनों से भी अधिक समय के अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया। इन सभी से ये संकेत मिलता है कि निकट भविष्य में संभावित उतार-चढ़ाव और कंसोलीडेशन के बावजूद बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। अहम स्तरों के नज़रिए से देखें तो 25,550 के स्तर से ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए 25,700-25,800 की ओर का रास्ता खुल सकता है। दूसरी तरफ 25,400-25,300 के सपोर्ट जोन से नीचे का ब्रेक निफ्टी को नीचे की ओर 25,200-25,000 की ओर ले जा सकता है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,436, 25,406 और 25,359
पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 25,531, 25,560 और 25,607
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 57,277, 57,337 और 57,433
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 57,084, 57,025 और 56,928
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस : 57,566, 58,224
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 56,681, 56,389
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
मंथली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 1.63 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
25,400 की स्ट्राइक पर 98.46 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 13.92 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 21.74 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX, जिसे आमतौर पर डर का पैमाना कहा जाता है, बुधवार को निचले स्तर पर बना रहा और 13 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। यह तेजड़ियों के लिए एक बेहतर माहौल का संकेत देता है। VIX 2.09 फीसदी गिरकर 11.94 पर आ गया, जो 24 जुलाई, 2024 के बाद से इसका सबसे निचला क्लोजिंग स्तर है।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 9 जुलाई को गिरकर 0.89 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.04 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: Hindustan Copper
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: RBL Bank
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl