TCS: तिमाही नतीजों पर टिकी नजरें
भारतीय आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) आज अपनी पहली तिमाही (Q1) के नतीजे घोषित करेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी का शुद्ध लाभ 1-3% की मामूली वृद्धि के साथ सामने आ सकता है। निवेशकों की नजरें इसके नतीजों पर टिकी रहेंगी।
Akzo Nobel: एशियन पेंट्स ने 734 करोड़ में बेचे शेयर
एशियन पेंट्स ने Akzo Nobel में अपनी 4.42% हिस्सेदारी यानी करीब 20 लाख शेयर 734 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं। वहीं, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने इनमें से 7 लाख शेयर करीब 256 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। यह सौदा पेंट सेक्टर में हलचल का संकेत देता है।
Indosolar: OFS से इक्विटी में बदलाव की तैयारी
Waaree Energies की सब्सिडियरी कंपनी Indosolar ने 10 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) पेश किया है, जो कंपनी की कुल चुकता इक्विटी पूंजी का 2.4% है। इस कदम से कंपनी अपने इक्विटी स्ट्रक्चर को फिर से सुदृढ़ करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
Emcure Pharma: US FDA निरीक्षण में मिली क्लीन चिट
Emcure Pharmaceuticals ने जानकारी दी है कि US FDA ने उसके अहमदाबाद स्थित ऑन्कोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निरीक्षण बिना किसी आपत्ति पत्र (Form 483) के पूरा किया है। यह खबर कंपनी के अंतरराष्ट्रीय संचालन के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है।
Enviro Infra: मिला 395 करोड़ का बड़ा ऑर्डर
Enviro Infra जॉइंट वेंचर को महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MIDC) से 395 करोड़ रुपये का एक बड़ा ठेका प्राप्त हुआ है। इस ऑर्डर के चलते कंपनी के शेयर में तेजी देखी जा सकती है और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में इसकी स्थिति मजबूत हो सकती है।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
Source: Economic Times