Stock Picks: इक्विटी बेंचमार्क 9 जुलाई को उतार-चढ़ाव वाले सत्र के बाद 0.2% की गिरावट के साथ बंद हुए। NSE पर 1,356 शेयरों में गिरावट और 1,295 शेयरों में तेजी रही, जिससे बाजार ओवरऑल बियर यानी मंदड़ियों के पक्ष में रही। एक्सपर्ट का मानना है कि प्रमुख इंडेक्स पिछले सप्ताह की रेंज में ही ट्रेड करते रह सकते हैं। लेकिन, शॉर्ट टर्म में कुछ स्टॉक्स में अच्छा मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है।
Jatin Gedia, टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट, मिराए एसेट शेयरखान की राय:
Cholamandalam Investment and Finance Company | CMP: ₹1,563.1
स्टॉक ने सिमेट्रिकल ट्रायंगल पैटर्न का आखिरी चरण पूरा किया है और इसमें खरीदारी देखी जा रही है। वीकली टाइमफ्रेम पर यह 20-सप्ताह की मूविंग एवरेज (₹1,536) से सपोर्ट ले रहा है। ऐसे में स्टॉक में पॉजिटिव ट्रेंड की संभावना है।
स्ट्रैटेजी: Buy
टारगेट: ₹1,666
स्टॉप-लॉस: ₹1,506
Bharat Heavy Electricals (BHEL) | CMP: ₹262
स्टॉक ने अपनी पिछली तेजी का 50% करेक्शन कर लिया है और अब अगली तेजी शुरू हो गई है। इस राइज के साथ वॉल्यूम भी औसत से ऊपर है, जो मजबूत रुचि को दर्शाता है।
स्ट्रैटेजी: Buy
टारगेट: ₹272, ₹281
स्टॉप-लॉस: ₹256
Power Grid Corporation | CMP: ₹299.65
पिछले सप्ताह स्टॉक ने फॉलिंग चैनल से ब्रेकआउट किया और अब वह ब्रेकआउट स्तर को रीटेस्ट करके फिर से ऊपर बढ़ रहा है। डेली मोमेंटम इंडिकेटर ने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिया है, जो बाय सिग्नल माना जाता है।
स्ट्रैटेजी: Buy
टारगेट: ₹321
स्टॉप-लॉस: ₹293
Sudeep Shah, हेड – टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च, SBI Securities की राय:
ICICI Prudential Life Insurance | CMP: ₹680.35
बुधवार को स्टॉक ने डेली चार्ट पर स्टेज-2 कप पैटर्न ब्रेकआउट दिया है, जो 50-दिवसीय औसत वॉल्यूम से ऊपर था। यह स्टॉक अपनी सभी शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो सही क्रम में हैं और ऊपर की ओर झुके हुए हैं। साथ ही, RSI बुलिश ज़ोन में है। ₹680-₹685 के बीच स्टॉक को जमा करने की सलाह दी गई है।
स्ट्रैटेजी: Buy
टारगेट: ₹740
स्टॉप-लॉस: ₹655
पिछले दो सेशंस में टायर स्टॉक्स ने प्रमुख इंडेक्स को पछाड़ा है। Ceat ने डेली चार्ट पर फॉलिंग चैनल ब्रेकआउट दिया है और ऊंचे वॉल्यूम के साथ ऊपर बढ़ रहा है। यह अब अपने प्रमुख मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है। RSI 60 के ऊपर है और बढ़ रहा है, जबकि MACD बुलिश जोन में है। ₹3,870-₹3,850 के बीच इसे जमा करने की सिफारिश है।
स्ट्रैटेजी: Buy
टारगेट: ₹4,150
स्टॉप-लॉस: ₹3,740
Rupak De, सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट, LKP Securities की राय:
Apollo Tyres | CMP: ₹473.9
स्टॉक ने डेली चार्ट पर गिरते ट्रेंडलाइन रेसिस्टेंस को पार कर ब्रेकआउट दिया है, जो बुलिश रिवर्सल का संकेत है। यह अब 50DMA और 200DMA दोनों के ऊपर ट्रेड कर रहा है। साथ ही, वॉल्यूम में बढ़त भी देखी गई है। RSI 60 के ऊपर चला गया है और डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से बाहर आ गया है।
स्ट्रैटेजी: Buy
टारगेट: ₹519
स्टॉप-लॉस: ₹454
Dabur India | CMP: ₹522.15
स्टॉक ने डेली चार्ट पर फॉलिंग ट्रेंडलाइन को ऊपर की ओर तोड़ा है और वॉल्यूम में तीव्र बढ़ोतरी देखी गई है। यह अब 200DMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है और RSI 75 से ऊपर चला गया है, जिससे खरीदारी का दबाव साफ है। हालांकि, RSI के ओवरबॉट जोन में पहुंचने से शॉर्ट-टर्म में हल्का करेक्शन भी आ सकता है। जब तक ₹510 के ऊपर है, ट्रेंड पॉजिटिव बना रहेगा।
स्ट्रैटेजी: Buy
टारगेट: ₹555
स्टॉप-लॉस: ₹504
Bandhan Bank | CMP: ₹178
स्टॉक ने डेली चार्ट पर राइजिंग ट्रेंडलाइन से सपोर्ट लेकर रिकवरी की है और अब यह 50DMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है। साथ ही, चार्ट पर एक रेसिप्रोकल ABCD पैटर्न बना है, जो तेजी की ओर इशारा करता है।
स्ट्रैटेजी: Buy
टारगेट: ₹185, ₹188
स्टॉप-लॉस: ₹173
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl