2025 का सबसे बड़ा धमाका: Nvidia ने बना डाला Market Cap का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अमेरिकी चिप मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Nvidia ने बुधवार को इतिहास रचते हुए 4 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 3.36 लाख करोड़ रुपये) का मार्केट कैपिटलाइजेशन हासिल कर लिया है. दुनिया में किसी भी पब्लिक लिस्टेड कंपनी ने पहली बार इस स्तर को हासिल किया है. बुधवार, 9 जुलाई को अमेरिकी शेयर बाजार खुलने के बाद Nvidia के शेयर में 2.5% की तेजी दिखी, जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंचने में कामयाब रहा.

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के क्षेत्र में Nvidia बीते कुछ समय में दिग्गज कंपनी बनकर उभरी है. इस कंपनी के चिप्स Microsoft, Amazon और Google जैसे दुनिया की दिग्गज कंपनियों के डाटा सेंटरों में AI मॉडल और क्लाउड सर्विसेज में इस्तेमाल होते हैं.

Apple – Microsoft कितना पीछे?

इस साल यानी 2025 में अब तक Nvidia के शेयर में 20% की तेजी दिखी है. Nvidia अब Micrososft और Apple Inc को पीछे छोड़ते हुए 4 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनी बनी है. Apple Inc का मार्केट कैप 3.9 ट्रिलियन डॉलर और Microsoft का मार्केट कैप 3.77 ट्रिलियन डॉलर है.
जनवरी-अप्रैल में Nvidia की आय 69% बढ़कर 44.1 अरब डॉलर पर पहुंच चुकी है. अंतरराष्ट्रीय डाटा कॉरपोरेशन के अनुसार, 2028 तक ग्लोबल AI इंफ्रा पर 200 अरब डॉलर से ज्यादा खर्च होने वाला है. ऐसे में कंपनी में आगे भी बड़ी ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद है. Nvidia ने मार्च में ही ब्लैकवेल चिप का अपडेट ‘ब्लैकवेल अल्ट्रा’ लॉन्च किया था.
कितनी बढ़ी जेन्सेन हुआंग की नेटवर्थ?
Nvidia के शेयर में इस तेजी के साथ ही कंपनी के को-फाउंडर और CEO, जेन्सेन हुआंग की नेटवर्थ 140 अरब डॉलर हो गई है. हुआंग दुनिया के सबसे बड़े अमीरों की लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं. शेयर में आज की तेजी के बाद उनके नेटवर्थ में 1.3 अरब डॉलर की ग्रोथ दिखी है.

Source: CNBC