सेशन के आखिरी घंटे में Reliance Industries के शेयर में गिरावट के बाद निफ्टी पर दबाव दिखा. इसके बाद निफ्टी 25,500 के नीचे बंद हुआ.
आज किस स्तर पर बंद हुआ बाजार?
बुधवार को दिनभर के कामकाज के बाद निफ्टी 46 अंक नीचे 25,476 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 176 अंक गिरकर 83,536 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 43 अंकों की कमजोरी के साथ 57,214 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 76 अंकों की गिरावट के साथ 59,340 के स्तर पर बंद हुआ.
आज किन स्टॉक्स में दिखा एक्शन
TCS की पहली तिमाही क नतीजों से पहले आज IT स्टॉक्स में दबाव दिखा. Nifty IT इंडेक्स में 1% की गिरावट दिखी. NBFCs और FMCG स्टॉक्स से निफ्टी को सपोर्ट मिला. Shriram Finance और HUL निफ्टी के सबसे तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में टॉप पर रहे. PNGRB सदस्य ने 1-2 महीने में टैरिफ आदेश के संकेत दिए हैं, जिसके बाद GAIL दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ.
निगेटिव ब्रोकरेज नोट के बाद Phoenix Mills और Godrej Properties गिरकर बंद हुए. Union Bank of India के पहली तिमाही के बिजनेस अपडेट कमजोर रहे, जिसके बाद यह शेयर आज 4% गिरकर बंद हुआ. शॉर्ट सेलर रिपोर्ट के बाद Vedanta ग्रुप स्टॉक्स में गिरावट दिखी. लेकिन, ये स्टॉक्स में दिन के निचले स्तरों से सुधार के बाद बंद हुआ.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट के बाद गोल्ड फाइनेंसिंग कंपनियों के शेयरों में दबाव दिखा. Manappuram में सबसे बड़ी गिरावट है. Nykaa में आज 5% से ज्यादा की तेजी दिखी. IEX 4% की बढ़त के साथ बंद हुआ. पहली तिमाही में EXIM सेगमेंट के आउटपरफॉर्मेंस के बाद CONCOR में खरीदारी दिखी.
Laurus Labs आज 52-हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा. ये स्टॉक अब ब7 सेशन में 10% की तेजी दिखा चुका है. Force Motors और SML Isuzu में तेजी जारी है.
Source: CNBC