ऐसे में, गुरुवार को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र अलग-अलग कारणों से नीचे दी गई कंपनियों के स्टॉक पर रह सकती है.
TCS
गुरुवार को जब मार्केट खुलेगा, तो निवेशकों की नज़र आईटी कंपनी TCS के स्टॉक पर रहने वाली है. हालांकि स्टॉक में बुधवार को गिरावट देखने को मिली थी और यह 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,386 रुपये पर क्लोज़ हुआ.
इसका कारण यह है कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) कल यानी 10 जुलाई को वित्त वर्ष 2025-2026 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करने वाली है.
IREDA
गुरुवार को जब मार्केट खुलेगा, तो निवेशकों की नज़र सरकारी कंपनी IREDA के स्टॉक पर रहने वाली है. हालांकि स्टॉक में बुधवार को गिरावट देखने को मिली थी और यह 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 166 रुपये पर क्लोज़ हुआ.
इसका कारण यह है कि इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी कल यानी 10 जुलाई को वित्त वर्ष 2025-2026 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करने वाली है.
MRF
गुरुवार को जब मार्केट खुलेगा, तो निवेशकों की नज़र टायर बनाने वाली कंपनी MRF के स्टॉक पर रहने वाली है. स्टॉक में बुधवार को तेज़ी देखने को मिली थी और यह 4 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 1,50,690 रुपये पर क्लोज़ हुआ. इसका कारण यह है कि स्टॉक ने बुधवार को अपने 52 वीक हाई लेवल को टच किया है.
Siemens Energy India
गुरुवार को जब मार्केट खुलेगा, तो निवेशकों की नज़र एनर्जी सेक्टर की कंपनी Siemens Energy India के स्टॉक पर रहने वाली है. स्टॉक में बुधवार को तेज़ी देखने को मिली थी और यह 2.66 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 3,128 रुपये पर क्लोज़ हुआ. इसका कारण यह है कि स्टॉक ने बुधवार को अपने 52 वीक हाई लेवल को टच किया है.
Navin Fluorine International
गुरुवार को जब मार्केट खुलेगा, तो निवेशकों की नज़र केमिकल सेक्टर की कंपनी Navin Fluorine International के स्टॉक पर रहने वाली है. स्टॉक में बुधवार को तेज़ी देखने को मिली थी और यह 1.39 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 5,110 रुपये पर क्लोज़ हुआ. इसका कारण यह है कि स्टॉक ने बुधवार को अपने 52 वीक हाई लेवल को टच किया है.
Source: Economic Times