Top Trading Ideas: US के साथ ट्रेड डील से पहले बाजार शांत है। लगातार आठवें सेशन शांत कारोबार कर रहा है। निफ्टी 25500 के नीचे फिसला। मेटल और IT दबाव बना रहे हैं , लेकिन FMCG शेयर आउटफरफॉर्म कर रहे हैं। ट्रंप की 200 परसेंट टैरिफ की धमकी के बावजूद फार्मा शेयरों की सेहत दुरुस्त हुए। ल्यूपिन, BIOCON, लॉरस लैब्स कर रहे हैं पूरे सेक्टर की तेजी को लीड कर रहा है । अरविंदो, सिप्ला जैसे दिग्गज भी मजबूत हुआ। डिफेंस शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत हुआ। गार्डन रीच करीब 5 परसेंट भागा है। कोचिन शिपयार्ड, BEML और EIL में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।
प्रकाश गाबा की पसंद
PB Fintech- प्रकाश गाबा PB Fintech के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1840 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1880-1900 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
मानस जयसवाल की पसंद
SRF- मानस जयसवाल SRF के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3254 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 3350 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
आशीष चतुरमोहता की पसंद
Polycab – आशीष चतुरमोहता Polycab के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 6300 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 7500 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
प्रशांत सावंत की पसंद
Interglobe avivation – प्रशांत सावंत Interglobe avivation के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5740 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5950 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
आशीष बहेती की पसंद
Poonawalla fincorp – आशीष बहेती Poonawalla fincorp के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 460 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 480-495 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
धर्मेश कांत की पसंद
Bank Of India: फंडामेटल लिहाज से इस स्टॉक में दांव लगाया जा सकता है। अगर आपका भी नजरिया लंबी अवधि का है तो ये सरकारी बैंक आपको मुनाफा देगी। इसमें 150-160 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl