Union Bank Share: सरकारी बैंक यूनियन बैंक के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। इसके शेयर शुरुआती कारोबार में 6 प्रतिशत तक टूट गए। हालांकि बाद में थोड़ी रिकवरी हुई है। यूनियन बैंक के शेयरों में यह बिकवाली वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कमजोर नतीजे पेश करने के बाद हावी हुई है। इसके शेयर आज 6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 141.54 रुपये के लेवल पर आ गए।
डिपॉजिट और लोन ग्रोथ दोनों में गिरावट
हालांकि, कुछ देर बाद शेयरों में मामूली रिकवरी भी देखी गई। दोपहर 12:13 बजे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) के शेयर 4.06% की गिरावट के साथ 144.15 के लेवल पर कारोबार कर रहे थे। बैंक की ओर से जारी एक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के दौरान तिमाही आधार पर डिपॉजिट और लोन ग्रोथ दोनों में गिरावट आई है।
तिमाही आधार पर ग्लोबल ग्रॉस एडंवास भी गिरा
सरकारी बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के लिए ग्लोबल ग्रॉस एडवांस में 0.85 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, जो 9.74 लाख करोड़ हो गया। हालांकि, सालाना आधार पर 6.83% का उछाल दर्ज किया गया है। बैंक का डोमैस्टिक एडवांस 9.38 लाख करोड़ रुपये रहा। यह तिमाही आधार पर 0.83% कम है लेकिन सालाना आधार पर 6.75% अधिक है।
डैमैस्टिक RAM इतना रहा
इस दौरान, बैंक का डैमैस्टिक रियल एसेट मैनेजमेंट (RAM) 5.45 लाख करोड़ रहा। यह पिछली तिमाही के मुकाबले 2.5 प्रतिशत ज्यादा है, जबकि सालाना आधार पर 10.31 प्रतिशत अधिक है। RAM सेगमेंट में रिटेल एडवांस ने मजबूत मोमेंटम दिखाया है। यह क्रमिक आधार पर 5.63 प्रतिशत और सालाना आधार 25.60 प्रतिशत बढ़कर 2.29 लाख करोड़ रुपये हो गया।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
Source: Mint