अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
डॉनल्ड ट्रंप के बयानों से मार्केट का equilibrium खराब होता है। कभी कहते हैं कॉपर पर 50%, कभी फार्मा पर 200% टैरिफ लगाएंगे। और फिर कहते हैं 1-2 साल का वक्त दूंगा, लेकिन जो भी है, अब हमें इस फैक्टर को 4 साल झेलना है। भारत के साथ डील का एलान कभी नहीं हुआ। कल 3 बजे की चाल शायद सेंसेक्स की एक्सपायरी से संबंधित था। लेकिन जो भी थी, कल रेंज ब्रेकआउट का पहला संकेत मिला। कल भी हमारी यही चर्चा हुई थी कि फ्लैग पैटर्न बन रहा था। गिरावट में मंथली कॉल में खरीदारी काम कर रही है। ये जरूरी नहीं है कि आप कॉल्स को महीने के आखिर तक कैरी करें। वो भी विकल्प है, लेकिन बीच-बीच में कल जैसे मौके मिलेंगे। जब तक हम 10 और 20 DEMA के ऊपर हैं टेक्स्चर मजबूत है।
बाजार: क्या हो अब रणनीति?
कल कहने को ब्रेकआउट था, लेकिन हम सिर्फ 0.24% ऊपर थे। 7 दिन से इतना कंसोलिडेशन था कि 60 प्वाइंट भी ब्रेकआउट लगा। लेकिन जो भी है, कल काफी दिन बाद 25,500 के ऊपर मिला। एक तारीख के बाद पहली बार 25,500 के ऊपर बंद हुए। लेकिन अभी भी हम 25,350-25,650 की रेंज मे ही हैं। जब तक 25,350 के नीचे या 25,650 के ऊपर बंद ना हो, रेंज ही है। कल सबसे शानदार चाल बैंक निफ्टी में नजर आई। और कोटक के शानदार अपडेट से कल बैंक निफ्टी में अच्छा मूव आया। कल SBI ने भी बड़ी चाल के पहले संकेत दिए हैं।
अगर बैंक निफ्टी 58,000 तक गया तो निफ्टी के लिए बड़ा पॉजिटिव होगा। पोजिशनली, अभी भी हर गिरावट में मंथली कॉल्स में खरीदारी करें। इंट्रा-डे में अभी भी दोनों तरफ के मौके हैं। शेयरों पर फोकस करिये, दोनों तरफ अच्छे ट्रेड मिल रहे हैं। कल टाइटम गैप डाउन के बाद भी दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। कोटक गैप-अप के बाद भी दिन के शिखर पर बंद हुआ। कल HPCL, BPCL ने खुलते ही शानदार लॉन्ग ट्रेड दी।
निफ्टी पर रणनीति
निफ्टी का पहला सपोर्ट 25,400-25,450 (10 DEMA, कल का का low) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,250-25,300 (20 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 25,600-25,650 (ऑप्शंस जोन) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,650-25,700 (हाल का स्विंग highs) है। खरीदारी जोन 25,425-25,475 पर है इसके लिए स्टॉपलॉस 25,350 पर रखें। 25,600-25,650 के रिजेक्शन पर बेचे और स्टॉप लॉस 25,700 पर लगाए।
बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी
बैंक निफ्टी एक बार फिर लीड लेने के संकेत दे रहा है। बैंक निफ्टी में एक बार फिर ‘गिरावट में खरीदारी’ का टेक्स्चर दे रहा है। बैंक निफ्टी में खरीदारी का सबसे अच्छा जोन 56,800-57,100 पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 56,700 पर लगाए। फिलहाल बैंक निफ्टी में कोई शॉर्ट ट्रेड नहीं है क्योंकि इसमें पहला रजिस्टेंस 57,400-57,500 पर और बड़ा रजिस्टेंस 57,600-57,700 के लेवल पर है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl