Crizac Share Price: शेयर बाजार में आज क्रिजैक लिमिटेड (Crizac Ltd) के शेयरों ने मजबूत के साथ कदम रख दिया है। कोलकात स्थित एजुकेशन सेक्टर की B2B कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 14.71 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 281.05 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 280 के भाव पर लिस्टिंग हुई है। सेकेंड्री मार्केट में लिस्टिंग के बाद क्रिजैक लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 4,759.52 करोड़ रुपये है।
Source: Mint