IPO Alert : Crizac की शेयर बाजार में मजबूत एंट्री, लिस्टिंग पर स्‍टॉक ने दिया 14% रिटर्न, बुक करें प्रॉफिट या होल्‍ड रखें?

Crizac Stock Market Listing : बी टु बी एजुकेशन प्लेटफॉर्म Crizac के स्‍टॉक ने आज शेयर बाजार में मजबूत एंट्री की है. कंपनी का स्‍टॉक बीएसई पर 280 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 245 रुपये था. इस हिसाब से निवेशकों को लिस्टिंग पर 14 फीसदी से ज्‍यादा या प्रति शेयर 35 रुपये का फायदा हुआ है. आईपीओ को निवेशकों को मजबूत रिस्‍पांस मिला था और पर यह ओवरआल 63 गुना के करीब सब्‍सक्राइब हुआ था. अब सवाल है कि लिस्टिंग गेंस के बाद शेयर बेच दें या और मुनाफै के लिए बने रहें.  

Also Read : गोल्‍ड स्‍टॉक : पीएन गाडगिल ज्‍वैलर्स दे सकता है 37% रिटर्न, बुलियन शेयर पर मोतीलाल ओसवाल क्‍यों है बुलिश

Crizac IPO सब्‍सक्रिप्‍शन स्‍टेटस 

यह आईपीओ ओवरआल 62.89 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था. इसमें 50% हिस्सेदारी क्वालिफाइड इंस्टीटृयूशनल निवेशकों (QIB) के लिए रिजर्व थी और यह पोर्शन 141.27 गुना भरा. 15% हिस्सेदारी गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व थी और यह हिस्‍सा 80.07 गुना भरा था. जबकि 35% हिस्सेदारी रिटेल निवेशकों (Retail Investors) के लिए रिजर्व था और यह पोर्शन 10.74 गुना सब्सक्राइब हुआ. मेन इश्यू से पहले ही कंपनी ने ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, Axis मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और Pinebridge ग्लोबल फंड्स जैसे बड़े एंकर निवेशकों से 258 करोड़ रुपये जुटा लिए थे.

Also Read : Stock Tips : 1 महीने में 12 से 16% रिटर्न पाने का मौका, एक्सिस सिक्योरिटीज ने शॉर्ट टर्म के लिए चुने 3 स्‍टॉक

Crizac Limited : पॉजिटिव फैक्‍टर 

स्टूडेंट रिक्रूटमेंट में एक ग्लोबल लीडर
अनुभव और बाजार की समझ
मजबूत संस्थागत साझेदारियां
बड़ा एजेंट नेटवर्क
तकनीक पर आधारित संचालन
लगातार ग्रोथ का रिकॉर्ड
तेजी से बढ़ते देशों में विस्तार
सेवाओं में विविधता
ब्रांड और मार्केटिंग पर ध्यान
B2C मॉडल में प्रवेश
तकनीकी सुधार और AI का इस्तेमाल

Also Read : Mutual Fund Stocks : इन म्यूचुअल फंड स्टॉक ने 5 साल में 100% से ज्यादा दिया एबसॉल्यूट रिटर्न

Crizac Limited : रिस्‍क फैक्‍टर 

Crizac की कमाई कुछ चुनिंदा विदेशी यूनिवर्सिटियों पर काफी निर्भर है. अगर इनमें से कोई भी संस्थान अलग हो गया, तो कारोबार पर बुरा असर पड़ सकता है.

कंपनी अपने एजेंट नेटवर्क पर बहुत निर्भर है. अगर ये एजेंट कंपनी छोड़ दें, तो कामकाज और मुनाफा प्रभावित हो सकता है.

Crizac की सफलता विदेशी यूनिवर्सिटियों से साझेदारी पर निर्भर है. 

कंपनी कुछ खास संस्थानों को मार्केटिंग और एडमिशन सेवाएं देती है. 

कंपनी का प्रदर्शन उन संस्थानों की छवि और कोर्स की क्‍वालिटी पर भी निर्भर है. 

कंपनी की कमाई कुछ खास देशों तक सीमित है. 

Also Read : ये 4 म्‍यूचुअल फंड स्‍टॉक दे सकते हैं 24% तक रिटर्न, रिकॉर्ड SIP से कंपनियों की बढ़ी कमाई, AUM में मजबूत ग्रोथ

कंपनी के आउटलुक पर ब्रोकरेज हाउस

SBI Securities के अनुसार Crizac का इंटरनेशनल हायर एजुकेशन कंसल्‍टेंसी क्षेत्र में मजबूत दबदबा है. कंपनी ने अलग-अलग देशों में विस्तार करके अपने बिजनेस को और मजबूत किया है. इसके साथ ही, दुनिया की जानी-मानी यूनिवर्सिटियों से अच्छे संबंध Crizac के लिए फायदेमंद हैं. कंपनी अब अमेरिका में विस्तार और B2C सेवाएं शुरू करने की योजना बना रही है, जिससे उसकी कमाई और मुनाफा दोनों बढ़ेंगे.

अरिहंत कैापिटल के अनुसार Crizac के पास 173 से अधिक ग्‍लोबल यूनिवर्सिटीज का नेटवर्क है, जिनमें से 20 टॉप पार्टनर के साथ लंबे समय से रिश्ते हैं. इससे कंपनी की कमाई में स्थिरता बनी रहती है. कंपनी की मार्केटिंग, ब्रांड मैनेजमेंट और एडमिशन सेवाएं उसके साथ जुड़ाव को मजबूत बनाती हैं. 10,000 से ज्‍यादा एजेंट और 75 देशों में मौजूदगी के साथ, कंपनी बड़े बाजारों में विस्तार के लिए तैयार है.

Also Read : निवेश के लिए ये 5 ऑटो स्‍टॉक हो सकते हैं बेस्‍ट, सेक्टर को लेकर ब्रोकरेज हाउस नुवामा क्‍यों है बुलिश

च्‍वॉइस ब्रोकिंग के अनुसार कंपनी ने बिना किसी बाहरी फंडिंग के मुनाफा कमाया है, और यूनिवर्सिटी ऑफिस मैनेजमेंट जैसी सेवाएं इसके पार्टनर्स को लंबे समय तक जोड़े रखती हैं. अमेरिका जैसे बड़े बाजारों में विस्तार और छात्रों की बढ़ती संख्या के साथ, ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत हैं. 

वेंचुरा के अनुसार कंपनी 75 से ज्यादा देशों के छात्रों की एप्लीकेशन्स प्रोसेस करती है. कंपनी की खुद की तकनीकी प्लेटफॉर्म एजेंट्स, छात्रों और यूनिवर्सिटियों के बीच आसान संपर्क बनाता है. कंपनी एजेंट नेटवर्क को और मजबूत कर रही है, नई सेवाएं जोड़ रही है और टेक्नोलॉजी को और बेहतर बना रही है.

(Disclaimer: कंपनी या आईपीओ को लेकर विचार या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Source: Financial Express