Union Bank of India Q1 Business Update: चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का टोटल बिजनेस सालाना आधार पर 5% बढ़कर ₹22.1 लाख करोड़ पर पहुंच गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा ₹21.08 लाख करोड़ पर था। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक के रिटेल एडवांसेज में जोरदार ग्रोथ दिखी। इसका आज बैंक के शेयरों पर असर दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले 8 जुलाई को बैंक के शेयर बीएसई पर 1.22% की गिरावट के साथ ₹150.25 पर बंद हुए थे।
Union Bank of India के लिए कैसी रही जून तिमाही?
चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में यूनियन बैंक का टोटल बिजनेस सालाना आधार पर 5% बढ़कर ₹22.1 लाख करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान टोटल डिपॉजिट्स 3.63% बढ़कर ₹12.39 लाख करोड़ और ग्लोबल ग्रास एडवांसेज 6.8% उछलकर ₹9.74 लाख करोड़ पर पहुंच गया। बैंक का घरेलू रिटेल, एग्रीकल्चर और एमएसएमई पोर्टफोलियो इस दौरान 10.31% बढ़कर ₹5.44 लाख करोड़ पर पहुंच गया। इसमें भी घरेलू रिटेल एडवांसेज की ग्रोथ तो धमाकेदार रही और यह सालाना आधार पर जून 2025 तिमाही में 25.60% बढ़कर ₹2.28 लाख करोड़ पर पहुंच गया।
मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे की खास बातें
अब पिछले वित्त वर्ष 2025 के आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2025 की बात करें तो बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 51% बढ़कर ₹4,984.9 करोड़ पर पहुंच गया। बैंक के मुनाफे को हाई अदर इनकम से सपोर्ट मिला जो सालाना आधार पर ₹4707 करोड़ से 17% बढ़कर ₹5509 करोड़ पर पहुंच गया था। इस दौरान बैंक की ब्याज से नेट इनकम यानी नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) ₹9,436.5 करोड़ से 0.8% बढ़कर ₹9,514 करोड़ पर पहुंच गई। नेट इंटेरेस्ट इनकम लोन से से मिले ब्याज और डिपॉजिटर्स को दिए गए ब्याज का अंतर है।
मार्च तिमाही में बैंक के एसेट क्वालिटी की बात करें तो तिमाही आधार पर ग्रास एनपीए 3.85% से सुधरकर 3.6% पर आ गया लेकिन नेट एनपीए 0.63% से बढ़कर 0.82% पर पहुंच गया। नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स के लिए प्रोविजंस में मामूली बढ़ोतरी हुई और तिमाही आधार पर यह ₹1,477 करोड़ से बढ़कर ₹1,675 करोड़ पर पहुंच गया।
कैसी है शेयरों की स्थिति?
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 13 जनवरी 2025 को ₹100.75 पर थे जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर 5 ही महीने में यह 57.42% उछलकर पिछले महीने 3 जून 2025 को ₹158.60 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक यूनियन बैंक को कवर करने वाले 12 एनालिस्ट्स में से 8 ने इसे खरीदारी, 2 ने होल्ड और 2 ने सेल की रेटिंग दी है। इसमें निवेश का हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹160 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹120 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl