शेयर बाजार मंगलवार को मामूली उछाल के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 270 अंक या 0.32% की बढ़ोतरी के साथ 83,712.51 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 61.21 अंक या 0.24% की तेजी के साथ 25,522.50 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, भारत के साथ अमेरिका की ट्रेड डील और Q1 रिजल्ट को लेकर एनालिस्ट भविष्य के लिए आशावादी बने हुए हैं।
गिफ्ट निफ्टी में मामूली गिरावट
बुधवार को गिफ्ट निफ्टी में मामूली गिरावट देखने को मिली है। आज NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी 25 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। ऐसे में दलाल स्ट्रीट पर भी निगेटिव ओपनिंग की पूरी संभावना है।
Source: Mint