कैबिनेट बैठक में ट्रंप ने कहा, “दवाओं पर बहुत ऊंचा टैरिफ लगेगा, जैसे 200%.” उन्होंने कहा, “हम उन्हें समय देंगे ताकि वे तैयारी कर सकें.”
पहले भी ट्रंप की टैरिफ धमकी, लेकिन…
ट्रंप पहले भी टैरिफ की धमकी दे चुके हैं, लेकिन कई बार अपने फैसले बदले हैं. उनके इस एलान के बाद अमेरिकी फार्मा कंपनियों के शेयरों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ. ट्रंप ने अप्रैल में दवाओं पर जांच शुरू की थी, जिसके तहत आयात का राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें:- दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाने से अमेरिका को कितने डॉलर का फायदा होगा? यहां जानिए
दवाओं पर टैरिफ का असर
टैरिफ से दवा कंपनियों की लागत बढ़ सकती है, जिससे दवाओं की कीमतें बढ़ने की भी आशंका होगी. इससे अमेरिका में निवेश और दवा सप्लाई पर भी असर संभव है. ट्रंप का कहना है कि टैरिफ से दवा कंपनियां अमेरिका में उत्पादन शुरू करेंगी.
किन फार्मा शेयरों पर आज रखें नजर
भारत से अमेरिका को 2024 में 12.72 अरब डॉलर की दवाएं निर्यात हुईं. अभी ये 26% टैरिफ से मुक्त हैं, लेकिन आने वाले समय में टैरिफ लग सकता है. इससे कई भारतीय कंपनियों पर असर पड़ सकता है:
आज Aurobindo Pharma, Dr Reddy’s Labs, Lupin, Gland Pharma, Biocon, Sun Pharma, Cipla, Zydus Life और Torrent Pharma पर नजर रखें. इन कंपनियों की आय का बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है.
यह भी पढें:- ट्रंप की टैरिफ धमकी फेल! शेयर बाजार क्यों नहीं डरे? ये है असली वजह
Source: CNBC