ट्रंप का तगड़ा झटका! कॉपर पर 50% टैरिफ, Vedanta-Hindalco समेत इन शेयरों पर रखें नजर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कॉपर आयात पर 50% टैरिफ लगाने का एलान किया. उन्होंने यह भी कहा कि दवाओं पर 200% का भारी टैरिफ जल्द लागू किया जाएगा. उन्होंने यह साफ नहीं किया कि यह टैरिफ कब से लागू होगा. इस एलान के बाद कॉपर की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं. COMEX पर सितंबर फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट 10.5% उछलकर 5.8955 डॉलर प्रति पाउंड हो गया.

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कैबिनेट बैठक के दौरान कहा, “आज हम कॉपर पर काम कर रहे हैं. कॉपर पर टैरिफ 50% होगा.” इसके बाद अमेरिकी बाजार में कॉपर माइनिंग से जुड़ी कंपनियों में बड़ी तेजी दिखी.
कॉपर दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला मेटल है, जो लोहे और एल्यूमिनियम के बाद आता है. अमेरिका अपने कॉपर का लगभग आधा हिस्सा आयात करता है, जिसमें से ज्यादातर चिली से आता है. ट्रंप ने फरवरी में राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर कॉपर आयात की जांच शुरू की थी. कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि यह जांच पूरी हो चुकी है और टैरिफ का मकसद कॉपर उत्पादन को अमेरिका में लाना है.

यह भी पढ़ें:- दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाने से अमेरिका को कितने डॉलर का फायदा होगा? यहां जानिए

किन शेयरों पर दिखेगा असर?
ट्रंप के टैरिफ से भारतीय मेटल कंपनियों पर असर पड़ सकता है.
Hindalco Industries: भारत की सबसे बड़ी कॉपर और एल्यूमिनियम प्रोडक्शन कंपनी है, जो अमेरिका को कॉपर निर्यात करती है. टैरिफ से एक्सपोर्ट महंगा होगा, जिससे मुनाफा कम हो सकता है. शेयर में पहले से ही टैरिफ की चिंता से गिरावट देखी गई है.
Vedanta: वेदांता की स्टर्लाइट कॉपर इकाई अमेरिका को निर्यात करती है. टैरिफ से मार्जिन पर दबाव पड़ सकता है और शेयरों पर निगेटिव असर हो सकता है.
इसके अलावा Tata Steel और Jindal Stainless जैसी कंपनियां भी कॉपर टैरिफ से इनडायरेक्ट रूप से प्रभावित हो सकती हैं. मेटल में पहले से ही टैरिफ की चिंता से उतार-चढ़ाव है.
यह भी पढ़ें:- ट्रंप की टैरिफ धमकी फेल! शेयर बाजार क्यों नहीं डरे? ये है असली वजह

Source: CNBC